Next Story
Newszop

नोएडा पुलिस और नारकोटिक्स टीम को मिली कामयाबी, गांजा तस्कर गिरफ्तार

Send Push

नोएडा, 12 अप्रैल . नोएडा की फेज-1 थाना पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर-10 स्थित एक पार्क से की गई.

गिरफ्तार 25 वर्षीय अभियुक्त की पहचान रोहित के रूप में की गई है, जो गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-10 स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.

पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने जब तलाशी ली तो अभियुक्त के कब्जे से 10.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बरामद नशीले पदार्थ की बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपए है.

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह बाहर से गांजा लेकर आता था और नोएडा की झुग्गी-झोपड़ियों समेत फैक्ट्री वाले इलाकों में सप्लाई करता था. यह भी पता चला है कि आरोपी गांजे की सप्लाई पुड़िया बनाकर किया करता था. रोहित ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका मुख्य उद्देश्य गांजे की अवैध बिक्री से मुनाफा कमाना था.

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके नेटवर्क के पीछे अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है और संभावना है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं. पुलिस आरोपी के नेटवर्क को भी खंगाल रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां से नशीले पदार्थों की खेप लेकर आता था और उसका रूट क्या था.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रोहित पहले भी कई बार नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया है. उसके खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं.

थाना फेज-1 के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है. गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

पीकेटी/एबीएम/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now