Kanpur, 27 सितंबर . Kanpur में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रशंसकों ने हवन किया. फैंस हवन के समय भारतीय झंडा, कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ही अन्य क्रिकेटरों की तस्वीर लेकर बैठे हुए थे.
फैंस का कहना था कि जिस तरह भारतीय टीम ने Pakistan को 14 सितंबर और 21 सितंबर को हराया है. उसी तरह 28 सितंबर (Sunday) को होने वाले फाइनल में भी Pakistan को हराएगी और चैंपियन बनेगी.
अमित सिंह ने से कहा, हमने India की जीत को सोचकर हवन किया है. भारतीय टीम के साथ पूरे देश की दुआएं हैं. Sunday को India Pakistan को हराएगी. मैं किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लेना चाहूंगा. पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और मैच जीतेगी.
शिव कुमार वर्मा ने कहा, Pakistan ने हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाकर हमारे पीठ में खंजर मारा है. Pakistan हमेशा हमसे हारता है, चाहे मैदान क्रिकेट का हो या फिर जंग का. वह अपनी जीत का झूठा डंका पीटते हैं. Pakistan जो भी मैच अब तक India से हारा है, अगर लाइव नहीं हुआ होता, तो वे उसमें भी खुद को जीता हुआ बताते. Pakistanी झूठे हैं.
मोहित वर्मा ने कहा, Pakistan हमेशा हारता रहा है. Pakistanी क्रिकेटरों का व्यवहार भी अच्छा नहीं है. मैं चाहता हूं कि एशिया कप के बाद दोनों देशों के बीच मैच न हो. India फाइनल में Pakistan पर बड़ी जीत दर्ज करेगा. कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा कमाल करेंगे.
संतोष वर्मा ने कहा कि India की जीत के लिए हमने हवन किया है. हम Pakistan को ऐसा हराएंगे कि वो हमसे हाथ जोड़कर माफी मांगेगा और कहेगा कि आपके साथ नहीं खेलेंगे.
भारतीय टीम अजेय रहते हुए एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं, Pakistan India से दो बार हारकर (लीग और सुपर-4) और श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची है.
–
पीएके
You may also like
दुर्गा पूजा को लेकर एसएसपी ने देर रात किया पंडालों का निरीक्षण
अक्टूबर 2025 में बैंक छुट्टियों की बौछार: 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, बनाएं पहले से प्लान!
'मुझे नोबेल नहीं मिला तो अमेरिका का अपमान', ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक जंग का जिक्र
महानवमी पर शुभकामनाओं के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेयर किया स्वरचित देवी आराधना का गीत
Post Office FD स्कीम: ₹1 लाख पर मिलेगा ₹44,995 का ब्याज, जानें कैसे बनेगा पैसा!