नई दिल्ली, 5 अप्रैल . चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी पर ओडिशा से बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर पहुंचे और मां कालका के दर्शन किए. इस खास मौके पर उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर भी अपनी बात रखी और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए पुरोहित ने कहा, “मैं 2024 में सांसद बना. दो साल पहले विधायक रहते हुए भी यहां आया था, लेकिन भीड़ की वजह से दर्शन नहीं कर पाया. तब मां से प्रार्थना की थी कि मुझे फिर से दर्शन का मौका दें. आज अष्टमी पर वह इच्छा पूरी हुई. मेरी पत्नी के साथ दर्शन किया. मंदिर के महंत सुरेंद्र जी का भी आशीर्वाद मिला. मां के बिना इच्छा के यह संभव नहीं था. मेरा जन्मदिन होने से यह दिन मेरे लिए और खास हो गया.”
वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा, “जब लोकसभा में देर रात तक इस बिल पर चर्चा हुई और इसे पास किया गया, मैंने इसका समर्थन किया. बाहर निकलने पर कुछ मुस्लिम सांसदों ने कहा कि यह बिल बहुत अच्छा है. हालांकि विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन ट्रिपल तलाक की तरह ही मुस्लिम समाज ने इसका समर्थन किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “वक्फ बोर्ड के पास ढेर सारी जमीन है, जिसका इस्तेमाल मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए हो सकता है. विरोधी ऐसा नहीं चाहते, लेकिन यह बिल गरीबों और महिलाओं के हक में है.”
पुरोहित ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “मोदी जी जो फैसला लेते हैं, वह देश के विकास के लिए होता है. वक्फ बिल से जमीन का सही इस्तेमाल होगा. इसमें मुस्लिम महिलाएं भी सदस्य होंगी. सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी, इसे मुस्लिम समुदाय ही चलाएगा. यह बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों से पास हो गया है.”
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसे मुस्लिम विरोधी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आम मुस्लिम जनता इसका समर्थन कर रही है.
उन्होंने कहा, “जिनकी जमीन छीनी गई, जो कोर्ट नहीं जा सके, उनके लिए यह बिल राहत है.”
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
इस व्यक्ति ने लड़की को बचाने के लिए दे दी थी जान, 7 साल बाद लड़की ने ऐसे चुकाया एहसान कि सब रह गए हैरान! ⁃⁃
तेलंगाना के नालगोंडा में हर सुबह राष्ट्रगान का अद्भुत सम्मान
जन्मदिन न मनाने से बच्चा हुआ नाराज, घर छोड़ चल पड़ा ननिहाल, फिर थाने में ही कटा केक ⁃⁃
नया उंगलियों में गांठ लगाने वाला चैलेंज सोशल मीडिया पर छाया
दुनिया की सबसे महंगी कार: मुकेश अंबानी भी नहीं खरीद सकते