Mumbai , 31 अगस्त . मशहूर अभिनेत्री प्रिया मराठे का निधन हो गया है. वो 38 साल की थीं. उन्हें लोकप्रिय सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए जाना जाता है. बताया जा रहा है कि वो कैंसर से जूझ रही थीं.
प्रिया मराठे को कुछ साल पहले कैंसर हुआ था, वो इससे रिकवर भी कर रही थीं, लेकिन Sunday को उनका निधन हो गया. उन्होंने मीरा रोड स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके जाने से मराठी फिल्म जगत में शोक की लहर है.
कम उम्र में उनका यूं चले जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं. लोग social media पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. प्रिया मराठे को ‘पवित्र रिश्ता’, ‘चार दिवस सासुचे’, ‘तू तिथे मी’, ‘स्वराज्यरक्षक संभाजी’ और ‘या सुखन्नो’ जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स के लिए जाना जाता है. वह मराठी ही नहीं हिंदी टीवी दर्शकों के बीच अपनी एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध थीं.
मराठे ने 2012 में अभिनेता शांतनु मोघे से विवाह किया था. शांतनु ने ‘स्वराज्यरक्षक संभाजी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई थी. दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते थे. उन्हें फिल्म जगत की सबसे प्रतिभाशाली और खूबसूरत जोड़ियों में से एक माना जाता था.
प्रिया मराठे का जन्म 23 अप्रैल 1987 को ठाणे में हुआ था. उन्होंने 2006 में मराठी धारावाहिक ‘या सुखानो या’ से अभिनय की शुरुआत की थी. एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अपनी भूमिका वर्षा से वो घर-घर में मशहूर हो गईं. वह हिंदी टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘साथ निभाना साथिया’ में भी अहम भूमिका में दिखाई दी थीं. टीवी सीरियल्स के अलावा वो कुछ मराठी फिल्मों में भी नजर आई थीं.
प्रिया मराठे का यूं अचानक चले जाना उनके परिवार और फैंस के लिए बहुत ही दुखद खबर है. मराठी फिल्म जगत के लिए उनका चला जाना अपूरणीय क्षति है. छोटे पर्दे पर उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
–
जेपी/केआर
You may also like
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर