खंडवा, 12 जुलाई . मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पदम नगर थाना क्षेत्र में Friday रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सैयद शादाब अली के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक के परिजनों ने तीन अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है.
पुलिस के अनुसार, मृतक शादाब और आरोपियों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था. बीते मुहर्रम पर्व के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया था.
इसी रंजिश के चलते Friday रात दो युवकों ने शादाब पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया.
मृतक के परिचित आरिफ मिर्जा ने बताया कि Friday को वीडियो कॉल के जरिए शादाब को बुलाकर उससे विवाद किया गया और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने तीन अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताते हुए शव को रखकर हंगामा करने की कोशिश की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सूझबूझ से मामला शांत कराया. मृतक का अंतिम संस्कार पुलिस की सुरक्षा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
खंडवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र तारणेकर ने बताया कि घटना पदम नगर थाना क्षेत्र में थाने के पीछे हुई. दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका था, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. Friday रात दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल से आए और शादाब पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजनों द्वारा तीन अन्य लोगों पर जताई जा रही शंका की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इन लोगों की संलिप्तता स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल, पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसका शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
–
एकेएस/एबीएम
The post मध्य प्रदेश : खंडवा में पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार first appeared on indias news.
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 13 जुलाई 2025 : आज कज्जली तीज, जानें शुभ मुहूर्त का समय
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी, जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरसˈ
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रेमी-प्रेमिका का अनोखा धोखा
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देशˈ
गाँव में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना, युवक पर गंभीर आरोप