Next Story
Newszop

महाराष्ट्र: जलगांव में कन्नड़ घाट के पास भीषण हादसा, तीन की मौत, 22 घायल

Send Push

नई दिल्ली, 3 अप्रैल . जलगांव के कन्नड़ घाट के निकट एक मंदिर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए. सभी आपस में रिश्तेदार थे और विवाह समारोह से लौट रहे थे.

यह दुर्घटना गुरुवार सुबह उस समय हुई, जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.

पुलिस के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिनमें सावित्रीबाई मधुकर माली (62), उनके पिता नाना दामू माली (58) और पटोंडा निवासी राहुल लक्ष्मण महाजन (35) शामिल हैं. ये सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

घायलों में चार की हालत गंभीर है, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज डॉ. मंदार कर्बलेकर की देखरेख में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग पिकअप वाहन (एमएच19-बीएम 3947) में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. समारोह से लौटते समय कन्नड़ घाट के पास चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद यह हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद वाहन के पलटने से उसमें सवार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए.

हादसे की खबर फैलते ही पटोंडा और गुढे इलाकों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के साथ मिलकर राहत कार्य में मदद की. पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि चालक की लापरवाही या तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई.

एकेएस/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now