चंडीगढ़, 27 अक्टूबर . पंजाब पुलिस ने तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने तुर्की के तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 105 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से पांच विदेशी पिस्तौल, एक देशी पिस्तौल बरामद की है. इसके अलावा 31.93 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस और 17 किलोग्राम डेक्सट्रोमेथॉरफन (डीएमआर) समेत भारी मात्रा में अन्य ड्रग भी बरामद की गई है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृतसर के गुरु तेग बहादुर कॉलोनी निवासी नवजोत सिंह और कपूरथला के काला संघियां निवासी लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है.
डीजीपी ने कहा, “जांच से पता चला है कि आरोपी इन ड्रग्स का इस्तेमाल हेरोइन की मात्रा को चार गुना बढ़ाने के लिए कर रहे थे.”
डीजीपी यादव ने कहा कि काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर की एक टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक विदेशी तस्कर नवप्रीत सिंह, बाबा बकाला (अमृतसर) में कॉलोनी लेडी रोड पर किराए पर रखे गए अपने सहयोगियों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान समर्थित सीमा पार तस्करी रैकेट चला रहा है.
उन्होंने बताया कि बाबा बकाला में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बलबीर सिंह की निगरानी में एक विशेष जांच चौकी स्थापित की गई, जिसके चलते आरोपी नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार की गिरफ्तारी संभव हो पाई. उनकी कार से 7 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. साथ ही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.
डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के बयानों के आधार पर पुलिस टीमों ने किराए के परिसर से हथियार, कैफीन एनहाइड्रस और डीएमआर के साथ 98 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.
साथ ही उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के रास्ते की जांच की जा रही है. इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.
–
एफएम/एफजेड
The post first appeared on .
You may also like
शोभिता धुलिपाला ने शादी से पहले मंगेतर नागा चैतन्य के परिवार संग मनाई दिवाली, 57 साल की सास के आगे पड़ीं फीकी
W,W,W: रचिन रविंद्र की फिर हुई बत्ती गुल, तीसरी बार वाशिंगटन सुंदर ने किया क्लीन बोल्ड
जयपुर में फिर धधकी कार, बिना ड्राइवर के दौड़ी सड़क पर, बाल-बाल बचे 7 लोग
सोलन और सुंदरनगर में शिमला से ज्यादा ठंड, एक हफ्ते तक नहीं बदलेगा मौसम
जींद :पूर्व एसपी के याैन शाेषण प्रकरण में एक और एफआईआर