Mumbai , 1 नवंबर . Bollywood के मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने Saturday को social media पर उस दौर को याद किया, जब इंडस्ट्री में हड़ताल चल रही थी और सेट पर ताले लगे थे.
बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे घोड़े पर सवार होकर इंडस्ट्री के साथी कलाकारों के साथ वैष्णो देवी की यात्रा पर निकलते दिख रहे हैं.
निर्देशक ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “साल 1986 में जब इंडस्ट्री में हड़ताल चल रही थी और सेट पर ताले लगे थे, तब हम वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए निकले थे. इस यात्रा के बाद जब इंडस्ट्री दोबारा खुली, तो सिने वर्कर्स की मदद के लिए ‘होप 86’ शो आयोजित किया गया.
उन्होंने बताया कि तस्वीरों में उनके साथ फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकार नजर आ रहे हैं, जिनमें पद्मिनी, अशोक, पूनम, मैं और सुरेश (नायडू) बाबू शामिल हैं. उन्होंने कहा, “हम सब पहाड़ चढ़कर माता वैष्णो देवी से प्रार्थना करने जा रहे थे कि हड़ताल खत्म हो जाए, इंडस्ट्री फिर से चलने लगे, सभी फिल्मों का काम आगे बढ़े, एसोसिएशन के सदस्यों को उनके मेहनताने में सही बढ़ोतरी मिले, और हड़ताल के कारण रुकी हुई फिल्में दोबारा रिलीज हो सकें.”
साल 1986 में एक ऐसा भी समय आया,जब Maharashtra Government ने फिल्म टिकटों पर भारी-भरकम टैक्स लगा दिया था. ऐसा होते देख मनोरंजन जगत के कई दिग्गजों ने इसे जनता पर अन्याय माना और सड़कों पर उतर आए, जिनमें राज कपूर, देव आनंद, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, हेमा मालिनी, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, और रणधीर कपूर जैसे सितारे शामिल थे.
हड़ताल की वजह से पूरे मनोरंजन जगत को भारी नुकसान झेलना पड़ा था और करीब 200 फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई थी. डेढ़ लाख वर्कर्स बेरोजगार हो गए थे और स्टूडियो सूने. उस दौर में ये खबर विदेशों तक फैल गई थी. मामले को शांत करने के लिए एक्टर्स की एक समिति बनाई गई थी.
दबाव बढ़ा तो Government झुकी और टैक्स 15 करोड़ से घटाकर 5 करोड़ रुपए किया. हड़ताल खत्म हुई, लेकिन नुकसान भारी था. इंडस्ट्री ने एकजुटता दिखाई और ‘होप 86’ नाम से भव्य चैरिटी शो आयोजित किया गया.
इसमें सितारों ने वर्कर्स की मदद के लिए धन जुटाया, हालांकि सब खुश नहीं थे. कुछ कलाकारों को हड़ताल से ज्यादा नुकसान हुआ. कहा जाता है कि इससे सितारों में मनमुटाव बढ़ा.
–
एनएस/वीसी
You may also like

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया

ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला सूर्या का बल्ला तो टीम इंडिया से हो जाएगी छुट्टी, 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

बोनी कपूर की सास सत्ती विनोद खन्ना पर भड़की थीं, कहा था- ऐसे मुश्किल आदमी के लिए पत्थर का शरीर बनाना पड़ता है

भारत की मजबूत लोकतांत्रिक नींव के कारण दुनिया निवेश के लिए आकर्षित हो रही है : लोकसभा अध्यक्ष




