Next Story
Newszop

'तन्वी द ग्रेट' में 'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस ने ली एंट्री, अनुपम खेर ने किया खुलासा

Send Push

मुंबई, 10 मई . बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में बतौर निर्देशक हाथ आजमा रहे हैं. इस फिल्म का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में अनुपम ने बोमन ईरानी, शुभांगी दत्त और जैकी श्रॉफ के फिल्म में होने का खुलासा किया था. अब उन्होंने फिल्म की एक और स्टारकास्ट के नाम से पर्दा उठा दिया है. इसका खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया.

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक एक्ट्रेस की फोटो शेयर की. इस फोटो में नीचे की तरफ फिल्म का नाम ‘तन्वी द ग्रेट’ लिखा है, और ऊपर एक्ट्रेस का नाम और उसके किरदार के बारे में बताया गया है. यह एक्ट्रेस ‘द कश्मीर फाइल्स’ में नजर आ चुकीं अदाकारा पल्लवी जोशी हैं. वह अब इस फिल्म की स्टारकास्ट में शुमार हो चुकी हैं. फिल्म में वह विद्या रैना नाम की महिला का किरदार निभाएंगी.

इस पोस्ट के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, “मैं पल्लवी जोशी का लंबे समय से प्रशंसक रहा हूं, खासकर उनके टेलीविजन के दिनों से. वह बेहद प्रभावशाली कलाकार हैं. सिनेमा की दुनिया में उनका आना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक उपहार है, क्योंकि वह बहुत चुनिंदा प्रोजेक्ट्स करती हैं, लेकिन जब भी पर्दे पर आती हैं, उनका अभिनय राष्ट्रीय पुरस्कार के लायक होता है. फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में उनका किरदार प्रेम, गरिमा, त्याग और शक्ति की मिसाल है. वह बिलकुल सहजता से अभिनय करती हैं और उनके साथ काम करना एक सबक की तरह है. आपकी भारतीय सेना के प्रति समझ और संवेदना भी सराहनीय है, जो दूसरों को भी प्रेरित करती है. जय हिंद!”

बता दें कि फिल्म में बोमन ईरानी रजा साहब का किरदार निभाएंगे. वहीं जैकी श्रॉफ ब्रिगेडियर जोशी की भूमिका में दिखेंगे, जो एक भारतीय सैन्य अधिकारी हैं.

फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है. फिलहाल, फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now