Mumbai , 31 जुलाई . मालेगांव बम धमाका मामले में अदालत द्वारा सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद एआईएमआईएम नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. एआईएमआईएम नेताओं ने फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मालेगांव केस की हमें हकीकत शुरू से पता थी और यह भी यकीन था कि फैसला ऐसा ही आएगा.
मालेगांव के एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती इस्माइल ने कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने आरोप लगाया कि “2008 के ब्लास्ट में जिस मोटरसाइकिल पर बम लगाया गया था, वह साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाम रजिस्टर्ड थी. केस में कर्नल पुरोहित और असीमानंद के पास से जो लैपटॉप मिला था, उसमें सारे पुख्ता सबूत मौजूद थे. लेकिन कोर्ट ने उस लैपटॉप को केस से बाहर कर दिया, जबकि उसी में हैदराबाद और अजमेर धमाकों की जानकारी भी थी.”
उन्होंने कहा, “कुंभ मेले में ही इस पूरी साजिश की योजना बनाई गई थी. ऐसे में जब सबूत होने के बावजूद कोर्ट आरोपियों को निर्दोष बताता है, तो यह न्याय नहीं है. हम पीड़ित लोग हैं, क्योंकि हमारे 6 लोग मारे गए थे. 101 लोग जख्मी हुए थे, जो आज तक परेशानी झेल रहे हैं. 17 साल बाद भी इस तरह का फैसला आया है, तो यह दुख की बात है.”
एआईएमआईएम विधायक ने कहा कि हम इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे, क्योंकि यह इंसाफ नहीं है.
एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने अदालत के फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार को घेरा है. मीडिया से बातचीत में इम्तियाज जलील ने सवाल किया, “हाल ही में ट्रेन ब्लास्ट केस में State government ने फैसले को Supreme court में चुनौती दी थी. अब मालेगांव ब्लास्ट केस में भी जब अदालत ने फैसला दिया है, तो क्या इस बार भी State government वही कदम उठाएगी?”
–
डीसीएच/
The post मालेगांव केस: एआईएमआईएम विधायक मुफ्ती इस्माइल ने कहा- फैसले को ऊपरी अदालत में देंगे चुनौती appeared first on indias news.
You may also like
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का वार्षिक अधिवेशन में देशभर से जुटेंगे प्रतिनिधि
एसटी वर्ग की महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए केन्द्र सरकार कानून में संशोधन करने पर करे विचार-हाईकोर्ट
छात्रसंघ चुनाव प्रकरण में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया जवाब के लिए समय
गुवाहाटी में तिरुमाला बालाजी मंदिर का होगा निर्माण
अगस्त 2025 में रिलीज होने वाली 13 नई साउथ इंडियन फिल्में