नई दिल्ली, 14 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के दौरे पर हैं. इस खास मौके पर वह राज्य को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी सबसे पहले हिसार पहुंचेंगे, यहां वह महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा की औपचारिक शुरुआत करेंगे.
हिसार एयरपोर्ट राज्य का पहला ऐसा हवाई अड्डा है जहां से अब नियमित हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं. अयोध्या के बाद जल्द ही यहां से श्रीनगर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी, जिससे लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
हिसार के कार्यक्रम के बाद वे यमुनानगर पहुंचेंगे, जहां लगभग 7100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में विकास की गति को और तेज किया जाएगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. यमुनानगर में प्रधानमंत्री की रैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस रैली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने इस दौरे की जानकारी रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कहा, “अंबेडकर जयंती का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा. सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा. दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है.”
इससे पहले कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने भी प्रधानमंत्री के इस दौरे को राज्य के लिए ऐतिहासिक बताया. उन्होंने से बात करते हुए कहा था कि एक ही दिन में पीएम मोदी द्वारा दो बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेना यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार हरियाणा के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि हिसार एयरपोर्ट का विकास राज्य के लिए एक नई उड़ान की तरह है, जो न केवल स्थानीय नागरिकों को लाभ देगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
New KTM 250 Duke Set to Launch by End of 2025 – Check Full Specs, Features, and Price
सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
सहारनपुर : पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, गिरफ्तार
हत्या का आरोपित जमानत पर बाहर : देशी पिस्टल और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
जालौन : सुसाइड नाेट लिख कर वृद्ध ने तालाब में कूदकर दी जान