जम्मू, 17 जुलाई . जम्मू-कश्मीर भाजपा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अनुमति के बाद प्रदेश पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया गया है. प्रदेश पदाधिकारियों की इस लिस्ट में तमाम बड़े नेताओं को जगह मिली है, साथ ही नए चेहरों को भी तरजीह दी गई है.
भारत भूषण (बोधि), प्रिया सेठी, चौधरी जुल्फकार अली, राजीव चरक, राकेश महाजन, रेखा महाजन, रशपाल वर्मा और डॉ. शहनाज़ गनई को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.
संजीता डोगरा, बलदेव सिंह बिलवारिया, अनवर खान और गोपाल महाजन को प्रदेश महासचिव के रूप में नामित किया गया है. वहीं, आरती जसरोटिया, मुदासिर वानी, रीमा पाधा, दिनेश शर्मा, मंजीत राजदान, अरुण शर्मा, आरिफ राजा और पवन शर्मा को प्रदेश सचिव बनाया गया है.
प्रभात सिंह जामवाल को भाजपा जम्मू-कश्मीर का कोषाध्यक्ष और रमन सूरी को संयुक्त कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. वहीं, तिलक राज गुप्ता को भाजपा कार्यालय सचिव और शील मगोत्रा को संयुक्त कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
डॉ. मक्सन टिक्कू को भाजपा जम्मू-कश्मीर का सोशल मीडिया संयोजक, सज्जाद रैना और नवीन शर्मा को सोशल मीडिया सह-संयोजक नियुक्त किया गया है. गौरव बलगोत्रा को भाजपा जम्मू-कश्मीर का आईटी संयोजक और अब्दुल मजीद को आईटी सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.
एडवोकेट सुनील सेठी को भाजपा जम्मू-कश्मीर का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. साथ ही डॉ. प्रदीप महोत्रा को भाजपा जम्मू-कश्मीर का मीडिया संयोजक और एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह को मीडिया सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.
वेद प्रकाश को राज्य प्रकोष्ठ संयोजक और मुनीश खजूरिया और बिलाल पारे को भाजपा जम्मू-कश्मीर का राज्य प्रकोष्ठ सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.
–
एकेएस/एबीएम
The post जम्मू-कश्मीर : भाजपा प्रदेश इकाई ने कार्यकारिणी का किया ऐलान, तमाम बड़े चेहरों को मिली जगह first appeared on indias news.
You may also like
अगर नही लेना चाहते भविष्य में गंजेपन का गम, तो ये पोस्ट आपके लिए किसी वरदान से नहीं है कम, नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसल˚
लखनऊ बैंक लॉकर चोरी मामला, गहने दिखाए तो गए लेकिन खातेदार असंतुष्ट, दोबारा कराई जाएगी जूलरी की पहचान
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस, पढ़ लें ये जरूरी नियम˚
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए तो इस अंग पर बांधें काला धागा, चमत्कारी असर खुद देखेंगे˚
पांच करोड़ रुपये के लिए की फायरिंग या कोई और मकसद? फाजिलपुरिया पर क्यों हुआ हमला, पुलिस कर रही जांच