New Delhi, 23 अक्टूबर . भाई-बहन के पवित्र प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक पर्व भाई दूज देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर Prime Minister Narendra Modi, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आप सभी को भाई दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भाई-बहन के आपसी प्रेम और विश्वास का यह प्रतीक-पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए. इस रिश्ते की डोर को एक नई मजबूती मिले, यही कामना है.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को भाई दूज की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “भाई दूज के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व भाई-बहन के अटूट स्नेह और विश्वास का प्रतीक है, जो हमारी संस्कृति में गहराई से बसा है. यह दिन आप सभी के लिए मंगलमय हो.”
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ संदेश में इस पर्व को भारतीय जीवन मूल्यों और सनातन संस्कारों से जोड़ते हुए लिखा, “भाई-बहन के अटूट स्नेह और समर्पण के प्रतीक, पावन पर्व ‘भाई दूज’ की सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. समृद्ध सनातन संस्कारों को सुदृढ़ करता यह पावन पर्व लोक आस्था और संबंधों के प्रति निस्वार्थ समर्पण का प्रतीक है. यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, आनंद एवं स्नेह से अभिसिंचित करे, ईश्वर से मेरी यही कामना है.”
भाई दूज, जिसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, जबकि भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

सस्ते में करो BSNL मोबाइल रिचार्ज, इस दिन तक मिल रहा धांसू ऑफर, कैसे मिलेगा फायदा फटाफट जान लो

मर्जी आलाकमान की और बलि अल्लावरु की! इससे पहले भी दो बिहार प्रभारी ऐसे ही 'चलता' कर दिए गए थे, सवाल तो उठेंगे ही

स्पेन में दाखिला मिला नहीं, 6 माह तक फंसी रही छात्रा, MBBS में एडमिशन के बहाने स्टूडेंट से ठगे 17.50 लाख

दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे की तैयारी पूरी, अजमेर मंडल से चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें

अभिनव कश्यप ने आमिर खान को कहा 'सबसे चालाक लोमड़ी', लगाया आरोप- हर चीज में दखल देता है, शातिर चोर है




