लखनऊ, 11 अप्रैल . आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मुकाबला काफी कड़ा साबित हो सकता है. अब तक दोनों टीम मुकाबले में जीटी का पलड़ा भारी रहा है- दोनों के बीच हुए पांच मुक़ाबलों में से चार में जीत जीटी को मिली है. हालांकि पिछली बार जब ये टीमें लखनऊ में भिड़ीं थीं, तो एलएसजी ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी दोनों टीमें अच्छी फॉर्म में हैं-जीटी ने धीमी शुरुआत के बाद लगातार चार मुकाबले जीते हैं, जबकि एलएसजी भी लगातार दो जीत के साथ लय में लौट आई है. ऐसे में लखनऊ में एक रोमांचक और कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
जीटी को पूरन से बच कर रहना होगा
इस सीजन निकोलस पूरन गजब की फॉर्म में हैं और पांच पारियों में 288 रन बनाकर अभी तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने अब तक 24 छक्के जड़ दिए हैं और 50 बाउंड्रीज का आंकड़ा छूने से बस एक स्ट्रोक दूर हैं. पूरन की ये आक्रामक बल्लेबाजी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही–उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं, जिससे एलएसजी को कई मौकों पर तेज रफ्तार से गेम में बढ़त मिली है. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूरन (288) सबसे ऊपर हैं. 100 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पूरन का स्ट्राइक रेट (225) भी सबसे ज्यादा है.
मारक्रम, मार्श और पूरन बनाम गिल, सुदर्शन और बटलर
आईपीएल 2025 में दोनों टीमों की बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर पर काफी हद तक निर्भर रही है. एलएसजी के टॉप तीन बल्लेबाज-मिचेल मार्श (265 रन), एडन मारक्रम (144 रन) और पूरन (288 रन) ने मिलकर टीम के कुल रन का 69% हिस्सा जोड़ा है. वहीं, जीटी के टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल (148 रन), साई सुदर्शन (273 रन) और जॉस बटलर (202 रन) ने टीम के कुल रन का 64% योगदान दिया है.
सिराज ऑन फ़ायर
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में ये साफ कर दिया है कि वो अब भी पावरप्ले के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. इस सीजन में सिराज ने 7.7 की इकॉनमी रेट और 12.0 के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक पांच पारियों में 10 विकेट लिए हैं. पावरप्ले ओवरों में उनके सात विकेट इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा हैं. साथ ही सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है.
मारक्रम और मार्श अच्छी लय में
आईपीएल 2025 में एलएसजी की सफलता का एक बड़ा कारण उनकी सलामी जोड़ी–मिचेल मार्श और मारक्रम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. सीजन की शुरुआत में सिर्फ मार्श ही लय में थे, लेकिन अब पिछले दो मैचों में मारक्रम भी रंग में लौट आए हैं. इस संतुलन का असर ये हुआ कि एलएसजी की ओपनिंग पार्टनरशिप ने पूरे सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन (226) बनाए हैं और औसतन (45.2) सबसे बेहतर शुरुआत दी है.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
मेरठ में रैपिड रेल परियोजना के लिए मस्जिद हटाने का कार्य शुरू
रॉबर्ट वाड्रा को ED से नया समन, राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप
रोना इंसान के लिए है बेहद जरूरी, मन होगा हल्का और मिलेंगे ये जादुई फायदे
iPhone 16e Price War: Amazon vs Flipkart – Where Can You Save More?
Video viral: दूल्हा दुल्हन मना रहे थे सुहागरात, लेकिन कमरे में पहले से ही था कोई और भी मौजूद, जब पड़ी नजर तो रह गए.....वीडियो हो रहा....