दमोह, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News). मध्यप्रदेश के सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ग्राम शुखालीपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दमोह के जैन परिवार की कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
सूचना मिलते ही मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को अस्पताल भिजवाया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हादसे में गई चार जिंदगियांपुलिस के अनुसार, दमोह के जबेरा निवासी और चंदू स्वीट्स के संचालक सचिन जैन (40) बुधवार को परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर निकले थे. कार (MP 20 ZH 1670) से गोलाकोट तीर्थ स्थल (शिवपुरी) जाते समय सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
हादसे में सचिन जैन (40), उनकी पत्नी ऋतु जैन (35), जीजा सुपेंद्र जैन (32) और भांजा अक्ष (ढाई वर्ष) की मौत हो गई. वहीं, सचिन की बेटी आद्या गंभीर रूप से घायल हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने की मददमालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा. चार लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और घटना की जांच की जा रही है.
You may also like
SSC ने OTR प्रोफाइल में बदलाव के लिए एडिट विंडो खोली, दृष्टिबाधितों को मिली छूट
VIDEO: 'मैं इससे कहीं ज्यादा कीमती हूं', एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने पेमेंट विवाद के कारण छोड़ी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कोचिंग
Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! इन प्लान में पाएं 5G Unlimited Data, कीमत सिर्फ ₹51 से शुरू
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ: निवेशकों ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.5 लाख करोड़ की बोली
महिला विश्व कप: शतक से चूकीं ऋचा घोष, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 252 रन का लक्ष्य