Next Story
Newszop

डिजिटल परिवर्तन को गति देता चीन का पारिस्थितिकी पर्यावरण निगरानी नेटवर्क

Send Push

बीजिंग, 6 अप्रैल . चीनी पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण मंत्रालय ने हाल ही में “राष्ट्रीय पारिस्थितिकी पर्यावरण निगरानी नेटवर्क डिजिटल परिवर्तन योजना” जारी की है, ताकि तकनीकी उपकरणों की डिजिटल क्षमताओं में और सुधार किया जाए तथा नई पीढ़ी के राष्ट्रीय पारिस्थितिकी पर्यावरण निगरानी नेटवर्क के निर्माण को बढ़ावा दिया जाए.

पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण मंत्रालय के पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण निगरानी विभाग के निदेशक जांग हुओहुआ ने कहा कि यह पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण निगरानी के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. वायु और सतही जल निगरानी के संदर्भ में, राष्ट्रीय नियंत्रण स्टेशनों के डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से, मैनुअल निगरानी “स्मार्ट नमूनाकरण + बुद्धिमान विश्लेषण” प्राप्त कर सकती है. जैव विविधता निगरानी के संदर्भ में, नए बुद्धिमान उपकरण जैसे कि रीयल टाइम इंफ्रारेड कैमरे, पक्षी गीत रिकॉर्डर, उभयचर और सरीसृप रडार कैमरे, आदि मूल रूप से 85 प्रतिशत से अधिक की पहचान सटीकता दर के साथ जैव विविधता की स्वचालित निगरानी प्राप्त कर सकते हैं.

बताया गया है कि साल 2027 तक राष्ट्रीय पारिस्थितिकी पर्यावरण निगरानी नेटवर्क के मानकीकरण और नियमितीकरण स्तर में काफी सुधार होगा. साल 2030 तक, राष्ट्रीय पारिस्थितिकी और पर्यावरण निगरानी नेटवर्क को व्यवस्थित रूप से पुनः आकार दिया जाएगा, तथा डिजिटलीकरण और बुद्धिमत्ता का समग्र स्तर काफी आगे बढ़ जाएगा.

(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now