मुंबई, 19 अप्रैल . देशभर में शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लोगों ने गुड फ्राइडे मनाया. मुंबई के होली नेम चर्च में इस दौरान शांति और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया गया. भारतीय अल्पसंख्यक संघ ने ईसाई समुदाय के साथ मिलकर काम किया.
भारतीय अल्पसंख्यक संघ ने मुंबई में होली नेम चर्च में कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित गुड फ्राइडे मास के दौरान ईसाई समुदाय के साथ मिलकर काम किया. कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस के नेतृत्व में ईसाई समुदाय ने गुड फ्राइडे मनाने के लिए सामूहिक प्रार्थना की, जो उस दिन का प्रतीक है जब ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था.
सामूहिक प्रार्थना के दौरान कार्डिनल ओसवाल के साथ बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय से जुड़े आर्कबिशप, बिशप, व्यवसायी, कलाकार और कॉर्पोरेट के सदस्य शामिल हुए. इस अवसर पर भारतीय अल्पसंख्यक संघ की सह-संस्थापक प्रो. हिमानी सूद भी मौजूद थीं.
बता दें कि गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शांति, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया. कई अन्य राजनेताओं ने भी यीशु मसीह के बलिदान को याद किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. यह दिन हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है. शांति और एकजुटता की भावना हमेशा बनी रहे.”
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, “दया, क्षमा, त्याग और सहानुभूति का सार हमारे कार्यों को प्रेरित करता रहे. आइए हम अपने साझा अस्तित्व में मानवता, दया और शांति के मूल्यों को अपनाएं.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “यह गुड फ्राइडे हर दिल को करुणा, दया और प्रेम से भर दे तथा सभी के लिए शांति लेकर आए.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पेट में जाते ही पथर बन जाती हैं ये 5 चीजें, खाने से पहले 100 नहीं, 1000 बार सोच लें! सिर्फ ऑपरेशन है इसका इलाज ˠ
न चीरा और न टांका, चश्मे को आप कह सकेंगे टाटा और 5 मिनट में लौट आएगी आंखों की रोशनी..? ˠ
OnlyFans क्रिएटर बोनी ब्लू ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, 12 घंटे में बनाए 1,057 संबंध
महाकुंभ भगदड़ पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तीखी प्रतिक्रिया, सीएम योगी से इस्तीफे की मांग
फ्लोरिडा में महिला ने बेचा मां का दूध, कमाई लाखों रुपये