इंफाल, 26 सितंबर . असम राइफल्स ने मणिपुर के काकचिंग जिले में एक बड़े खतरे को टाल दिया है. असम राइफल्स ने Friday को आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है. उन्होंने इस ऑपरेशन की जानकारी social media प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी.
दरअसल, असम राइफल्स ने स्थानीय Police के साथ मिलकर मणिपुर के काकचिंग जिले में स्थित वांगू लमखाई रोड के पास एक 8.467 किलोग्राम का इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को बरामद किया, जिसके बाद उसे सुरक्षित रूप से तुरंत ही निष्क्रिय कर दिया गया.
असम राइफल्स ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऑपरेशन की कुछ फोटो भी शेयर कीं.
उन्होंने लिखा, “असम राइफल्स ने वांगू Police के साथ मिलकर मणिपुर के काकचिंग जिले में स्थित वांगू लमखाई रोड के पास 8.467 किलो की आईईडी को बरामद कर सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया. इस डिवाइस में टीएनटी, स्प्लिंटर्स, स्क्रू और एक डेटोनेटर शामिल था, जिसे असम राइफल्स के बम निरोधक (बम डिस्पोजल) विशेषज्ञों ने कुशलता से निष्क्रिय किया, जिससे नागरिकों की जान को बड़ा खतरा टल गया.”
इससे पहले, 23 सितंबर को मणिपुर के विभिन्न जिलों में संयुक्त अभियानों की एक श्रृंखला के तहत सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने नौ कट्टर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 36 हथियार, कुछ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), ड्रग्स और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया था.
इसके अलावा, मणिपुर में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर Police ने चुराचांदपुर, बिष्णुपुर, चंदेल, थौबल, काकचिंग, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में संयुक्त अभियान चलाए थे. इन अभियानों में 11 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से पांच हथियार, 6.9 करोड़ रुपए की अफीम, 690 लीटर नकली शराब और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई थी.
उससे पहले, 3 सितंबर को इंफाल पश्चिम के लामशांग और लैरेनकाबी क्षेत्रों से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) और पीपुल्स वार ग्रुप (पीडब्ल्यूजी) के चार कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया था. उसी दिन बिष्णुपुर के बासीखोंग लाई लाम्पक में भारतीय सेना और लिरलबुंग Police ने पीएलए के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया था.
–
एफएम/
You may also like
Shukraditya Rajyog: 9 अक्टूबर से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, शुक्रादित्य राजयोग लाएगा धन
'आजकल लोग जननायक की चोरी करने में लगे', पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, किया बिहार की जनता को चौकन्ना
महिला विश्व कप : हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान ने बताया भारत को मजबूत
प्यार में पड़ने के बाद क्या वाकई` बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी
सर्जरी छोड़ नर्स के साथ सेक्स करने चला गया डॉक्टर सुहैल, पकड़ा गया तो दी चौंकाने वाली वजह!