टोक्यो, 17 जुलाई . केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह इस समय जापान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. उन्होंने Tuesday को टोक्यो में 16वें इंडिया ट्रेड फेयर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के अगले दिन, Wednesday को, उन्होंने टोक्यो में बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की और भारत में निवेश का प्रस्ताव दिया.
गिरिराज सिंह ने से बात करते हुए कहा कि हम तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं. भारत से लगभग 150 बड़े कपड़ों के व्यापारी आए हैं. यहां की बड़ी कंपनियों के साथ वन टू वन मीटिंग भी हुई और तीन दर्जन से अधिक सामूहिक मीटिंग हुई. कंपनियों से मिलकर यह बात समझ में आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में फैली है. प्रधानमंत्री होने के साथ ही वह दुनिया में भारत के सबसे दूत हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में हर उद्योग जाने को तैयार है. हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. 11वें नंबर से हम चौथे नंबर पर आ गए हैं. एफडीआई हमारे पास 700 बिलियन डॉलर से अधिक है. हमारा निर्यात 850 बिलियन डॉलर से अधिक का है. यह हमारी मजबूती है. हमारे देश में चाहे वायु मार्ग हो, जल मार्ग हो या फिर सड़क मार्ग, कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है. इंटरनेट हमारे यहां सबसे सस्ता है. हमारे पास दुनिया में सबसे अधिक वर्क फोर्स है.
जापान और भारत के बीच कई क्षेत्रों में व्यापारिक संबंध काफी मजबूत हैं. अब दोनों देश कपड़ा क्षेत्र में भी व्यापार बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच कपड़ा क्षेत्र में व्यापार को मजबूती देने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह जापान की आधिकारिक यात्रा पर हैं. 16वां इंडिया ट्रेड फेयर भारतीय कपड़ा निर्यातकों के लिए जापानी खरीदारों से सीधे जुड़ने के सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है. उम्मीद है कि इसके जरिये दोनों देशों का कपड़ा व्यापार बढ़ेगा.
–
पीएके/
The post टोक्यो में गिरिराज सिंह बोले, प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में भारत के दूत हैं first appeared on indias news.
You may also like
नेपाल में न्यायाधीशों को भी संपत्ति का खुलासा करना अनिवार्य होगा, संसद में विधेयक लाने की तैयारी
पांच माह से फरार दस-दस हजार के तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार
भीलवाड़ा में नकली खोपरा पावडर का बड़ा भंडाफोड़, हजारों रुपये का माल जब्त
स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार छात्रा की मौत, चालक घायल
परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गये चार छात्र,हुए निष्कासित