श्रीनगर, 10 अक्टूबर . केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Friday को श्रीनगर में 10वें अखिल भारतीय Police जूडो क्लस्टर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर Police न केवल आतंकवाद से लड़ रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रख रही है, बल्कि यह क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी बन गई है.
इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में देशभर से आए एथलीटों को संबोधित करते हुए उपGovernor ने कहा कि जम्मू-कश्मीर Police ने केंद्र शासित प्रदेश में औद्योगिक विकास और समग्र प्रगति के लिए एक शांतिपूर्ण और स्थिर समाज सुनिश्चित किया है.
उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है. शांति ने अभूतपूर्व प्रगति को संभव बनाया है और लोगों के जीवन में समृद्धि लाई है.”
उपGovernor सिन्हा ने देशभर में सुरक्षा परिदृश्य में हुए उल्लेखनीय सुधार के बारे में भी विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा, “वामपंथी उग्रवाद की जड़ें ध्वस्त हो गई हैं और India तीव्र आर्थिक विकास से प्रेरित प्रगति के एक नए युग का साक्षी बन रहा है. आतंकवादी सहायता प्रणालियों को नष्ट करने और सीमा पार घुसपैठ को रोकने के लिए Police, सेना और केंद्रीय सशस्त्र Police बलों के प्रयास सराहनीय हैं.”
खेलों के महत्व पर जोर देते हुए उपGovernor ने कहा कि यह लोगों के बीच सौहार्द, साहस, शांति और मैत्री की भावना को बढ़ावा देता है. खेल एकता की सार्वभौमिक भाषा है. अखिल भारतीय Police जूडो क्लस्टर जैसे आयोजन विविधता में एकता का जश्न मनाने और India की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक जीवंत मंच प्रदान करते हैं.
उपGovernor ने युवाओं से करुणा और साहस जैसे गुणों को विकसित करने और अपनी प्रतिभा को राष्ट्र सेवा में समर्पित करने का आह्वान किया.
इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू-कश्मीर Police द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जूडो, वुशु, पेनकैक सिलाट, ताइक्वांडो और कराटे जैसे खेलों में 2,000 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर Police महानिदेशक नलिन प्रभात और Police तथा नागरिक प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Travel Tips: भाईदूज पर अपनी बहन को Trishla Farmhouse पर दें यादगार पार्टी, दिल हो जाएगा खुश
काबुल पर पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के बाद टीटीपी का खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला
मुफलिसी से निकलकर बनाई खुद की पहचान, देश का भविष्य हैं रिंकू सिंह
यूपी ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025 : स्थानीय कारीगरों की प्रतिभा का मंच बना मेला, मधुबनी आर्ट ने लोगों को किया प्रभावित
पदार्था गांव में प्रशासन ने कराया चकरोड कब्जा मुक्त