New Delhi, 3 सितंबर . कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के मनंतवडी मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से मंजूरी मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वायनाड में एक मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होने जा रहा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि आखिरकार, वायनाड में एक मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होने जा रहा है. वायनाड के लाखों लोगों की प्रार्थना, राहुल गांधी के निरंतर प्रयास और इस मामले को शीघ्रता से निपटाने के हमारे सभी प्रयासों का फल मिला है.”
कांग्रेस सांसद ने लिखा, “हमारी गुहार सुनने और वायनाड के नागरिकों के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम उठाने के लिए सभी संबंधित पक्षों का हार्दिक धन्यवाद. मुझे आशा है कि State government इस कार्य में तेजी लाने और इसे जल्द से जल्द चालू करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी.”
प्रियंका ने अपील करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर उन लोगों के विकास और प्रगति के साझा लक्ष्य की दिशा में काम करें, जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी भाइयों और बहनों को बधाई, जो इस क्षण का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
21 अगस्त को प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिली थीं. बाद में प्रियंका ने जानकारी दी कि उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात कर वायनाड में कुछ स्वास्थ्य परियोजनाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया और उन्हें मनंतवडी में मेडिकल कॉलेज के अभाव में स्थानीय लोगों को हो रही गंभीर कठिनाइयों से अवगत कराया, जो अभी तक चालू नहीं हुआ है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने जेपी नड्डा के सामने केरल के लिए एम्स की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी दोहराया. कांग्रेस सांसद ने एक पोस्ट में लिखा, “उन्होंने (जेपी नड्डा) हमारी सभी मांगों को सुना और हमारे साथ खुलकर चर्चा की.
–
डीसीएच/
You may also like
आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में होगी रिमझिम बारिश
अमेरिका में हेलीकॉप्टर हादसा: मिनियापोलिस एयरपोर्ट के पास क्रैश, सभी सवारों की मौत
पेट की सफाई` उतनी ही ज़रूरी है जितनी कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
Hazratbal Emblem Case: हजरतबल दरगाह में राज चिन्ह अशोक स्तंभ को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस का एक्शन, इतने लोगों को हिरासत में लिया, सियासत भी गर्माई
Garena Free Fire Max के लिए 5 सितंबर 2025 के रिडीम कोड्स