नई दिल्ली, 22 अप्रैल . हरियाणा कांग्रेस के नेता शमशेर सिंह गोगी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश को हिटलरशाही से बचाना है तो भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ना जरूरी है.
दरअसल, कांग्रेस हरियाणा द्वारा मंगलवार को एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में हरियाणा में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की गई. बैठक से निकलने के बाद कांग्रेस के नेता शमशेर सिंह गोगी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के खिलाफ कांग्रेस को सड़क पर आना चाहिए और जनता की आवाज को उठाना चाहिए. देश में राजतंत्र लाने की कोशिश हो रही है उसके खिलाफ जनता को भी आगे आना चाहिए. कांग्रेस संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी जारी रखेगी. अगर आज हम भाजपा की नीतियों के खिलाफ नहीं लड़ेंगे तो देश में हिटलरशाही आने में देर नहीं होगी.
हरियाणा संगठन के विस्तार पर उन्होंने कहा कि संगठन तो बना हुआ है. बैठक में संगठन को लेकर क्या बात हुई है. मीडिया के सामने अभी इसकी जानकारी साझा नहीं कर सकता हूं. लेकिन, हरियाणा में जितने लोगों ने चुनाव लड़ा है, वे सभी संगठन में हैं. 10 लोगों ने लोकसभा का चुनाव लड़ा, 90 लोगों ने विधानसभा का चुनाव लड़ा.
सुप्रीम कोर्ट पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सांसद ने संवैधानिक पद की शपथ ली है. लेकिन, वो कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के जज दंगे करा रहे हैं. मैं समझता हूं कि दंगे के सहारे ही आरएसएस-भाजपा यहां तक आई है.
बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बीते दिनों कहा था कि भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना इस देश में हो रहे सभी गृह युद्धों के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है. सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमाओं से बाहर जा रहा है. अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है तो संसद और विधानसभाएं बंद कर देनी चाहिए.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
अनिरुद्धाचार्य महाराज के परिवार में रहते हैं इतने लोग, बीवी की सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश ι
जब एक पहलवान ने बागेश्वर धाम सरकार का बॉडीगार्ड बनने की जताई इच्छा, गुरुदेव ने खोली पोल- Video ι
आचार्य चाणक्य अनुसार स्त्रियों की यह 5 आदतें, बनती हैं मुसीबतों का कारण ι
दैनिक राशिफल : 06 राशियों के लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है
बनारस में चिता पर लेटे व्यक्ति की चमत्कारिक वापसी