गोपालगंज, 10 जुलाई . बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल की मौत की घटना सामने आई है. इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है.
शाहपुर बतरहां तकिया गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही मोहल्ले में रहने वाले प्रेमी युगल का शव अलग-अलग स्थानों पर फांसी के फंदे से लटका मिला.
पुलिस के मुताबिक, Wednesday की रात जहां लड़की का शव उसके घर के बेसमेंट में फांसी के फंदे से लटका मिला, वहीं Thursday को उसके मंगेतर युवक का शव घर के समीप दूसरे घर की खिड़की से लटकता बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि मृतक बैतुल्लाह हुसैन उर्फ मिंटू हुसैन और बेबी खातून के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिजनों ने रज़ामंदी के साथ कुछ माह पहले उनकी सगाई भी कर दी थी और 10 जुलाई को उनके निकाह की तारीख तय करने के लिए दोनों परिवार को मिलना तय हुआ था, लेकिन उससे पहले ही Wednesday की रात बेबी खातून का शव उसके घर के बेसमेंट में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला. अभी परिवार और गांव के लोग कुछ समझ पाते कि Thursday को उसके मंगेतर मिंटू हुसैन का शव उसके ही घर से कुछ दूरी पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों घरों की दूरी कुछ मीटर ही बताई जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही श्रीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया.
हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हत्या की भी आशंका से इनकार नहीं कर रही है. दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है.
एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाई है. मिंटू हुसैन के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस तकनीकी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद गांव वाले भी स्तब्ध हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
The post बिहार के गोपालगंज में प्रेमी जोड़े का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस first appeared on indias news.
You may also like
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे