Next Story
Newszop

राजस्थान : झुंझुनूं में 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Send Push

झुंझुनूं, 6 अगस्त . राजस्थान के झुंझुनूं में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक बंदूकधारी ने 25 से अधिक बेजुबान कुत्तों की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मामला झुंझुनूं के नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास गांव का है. बताया जा रहा है कि एक बंदूकधारी ने 2 और 3 अगस्त को क्षेत्र में घूम-घूमकर कुत्तों को गोली मार दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति बंदूक से कुत्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है. गोलीबारी के बाद गांव की गलियों और खेतों में कुत्तों के खून से लथपथ शव बिखरे पड़े भी दिखाई दिए. इस निर्मम घटना की ग्रामीणों ने कड़ी निंदा की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने से बातचीत में बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें एक व्यक्ति और कुछ मृत कुत्ते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, “स्थानीय लोगों के अनुसार, किसी जानवर ने बकरी पर हमला किया था. इस कारण ये घटना शुरू हुई थी. इन दावों की भी पुलिस जांच कर रही है.”

पुलिस जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम बावरिया (निवासी डुमरा) के रूप में हुई है. उसने कुत्तों को निशाना बनाकर बेरहमी से मार डाला.

झुंझुनूं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. साथ ही इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

फिलहाल इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों ने इस क्रूर कृत्य के लिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एफएम/

The post राजस्थान : झुंझुनूं में 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now