मुंबई, 14 अप्रैल . भारत के दो मशहूर शतरंज खिलाड़ी निहाल सरीन और अरविंद चितांबरम ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप (ईडब्ल्यूसी) 2025 में हिस्सा लेंगे. इन्हें एस8यूएल की शतरंज टीम में शामिल किया गया है.
इस साल पहली बार ईडब्ल्यूसी में शतरंज को शामिल किया गया है. इस खेल के लिए कुल इनाम राशि 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 12.9 करोड़ रुपये) रखी गई है. विश्व प्रसिद्ध ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन को इसका ‘ग्लोबल एम्बेसडर’ बनाया गया है.
प्रतियोगिता का प्रारूप ‘रैपिड’ होगा, जिसमें हर खिलाड़ी को 10 मिनट का समय मिलेगा और चाल के बाद कोई अतिरिक्त समय (इन्क्रीमेंट) नहीं मिलेगा. खिलाड़ी “चैम्पियंस चेस टूर” के फरवरी और मई में होने वाले टूर्नामेंट से क्वालीफाई करेंगे, जबकि अंतिम चार खिलाड़ियों का चयन रियाद में होने वाले “लास्ट चांस क्वालिफायर” से होगा.
20 साल के निहाल सरीन केरल के त्रिशूर से हैं. उन्हें दुनिया के सबसे होनहार युवा शतरंज खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्होंने 6 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया और 10 साल की उम्र में वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप जीतकर पहचान बनाई. 2022 में उन्होंने “चेस डॉट कॉम ग्लोबल चैंपियनशिप” में उपविजेता बनकर शानदार प्रदर्शन किया.
हाल ही में उन्होंने प्रेसिडेंट्स कप 2024 जीता और ताशकंद ओपन में 10 में से 8 अंक लेकर अपराजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया. फिलहाल वह भारत में 8वें और दुनिया में 40वें स्थान पर हैं. उनकी एफआईडीई रेटिंग 2687 है.
निहाल ने इस मौके पर कहा, “ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना मेरे लिए एक नया और रोमांचक अनुभव है. शतरंज हमेशा एक पारंपरिक खेल रहा है, लेकिन अब इसे ईस्पोर्ट्स में शामिल किया जाना खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक नया अवसर खोल रहा है. भारत और एस8यूएल का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है.”
वहीं, 25 वर्षीय अरविंद चितांबरम तमिलनाडु के मदुरै शहर के तिरुनगर इलाके से हैं. उन्होंने 7 साल की उम्र में अपने दादाजी से शतरंज सीखना शुरू किया और 12 साल की उम्र में ही “भारतीय अंडर-19 चैम्पियनशिप” जीत ली.
2013 में उन्होंने चेन्नई ग्रैंडमास्टर ओपन जीतकर सुर्खियां बटोरीं और अगले दो सालों में इंटरनेशनल मास्टर और फिर ग्रैंडमास्टर बन गए. उन्होंने 2018 और 2019 में दो बार नेशनल प्रीमियर शतरंज चैम्पियनशिप जीती. 2019 में उन्होंने क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज – तीनों फॉर्मेट में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया.
हाल ही में उन्होंने 2025 प्राग चेस फेस्टिवल मास्टर्स जीता. इस समय वह भारत में चौथे और दुनिया में 11वें स्थान पर हैं. उनकी एफआईडीई रेटिंग 2749 है.
अरविंद ने कहा, “यह पल सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे भारतीय शतरंज के लिए खास है. एस8यूएल जैसी ईस्पोर्ट्स टीम का हिस्सा बनना इस बात का संकेत है कि शतरंज लगातार विकसित हो रहा है. जब एक बड़ी ईस्पोर्ट्स संस्था शतरंज के खिलाड़ियों में पैसा लगा रही है, तो पता चलता है कि डिजिटल दुनिया में शतरंज को एक प्रतिस्पर्धी और देखने लायक खेल के तौर पर कितनी पहचान मिल रही है. मुझे इसका हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है, और मुझे उम्मीद है कि मैं वैश्विक मंच पर अपने देश का नाम रोशन करूंगा.”
एस8यूएल न केवल शतरंज, बल्कि एपेक्स लीजेंड्स, ईएएफसी 25, कॉल ऑफ ड्यूटी: वॉरजोन और टेक्कन 8 जैसे खेलों में भी हिस्सा ले रहा है. एस8यूएल भारत की अकेली टीम है जिसे ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप फाउंडेशन के “क्लब पार्टनर प्रोग्राम” में चुना गया है. साथ ही, उन्होंने लगातार तीन बार “कंटेंट ग्रुप ऑफ द ईयर” का पुरस्कार भी जीता है.
एस8यूएल के सह-संस्थापक और सीईओ, अनीमेश अग्रवाल ने कहा, “हम गर्व महसूस करते हैं कि भारत की पहली टीम के रूप में हम वैश्विक ईस्पोर्ट्स शतरंज में कदम रख रहे हैं. निहाल और अरविंद न केवल भारत के, बल्कि दुनिया के बेहतरीन प्रतिभाओं में से हैं. हमारे लिए यह ऐतिहासिक पल है.”
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
Petrol-Diesel Price: राजस्थान के लोगों को लगा झटका, इतनी बढ़ गई हैं कीमतें, जानें अन्य शहरों का भाव
New Smartphone Launches on April 15: Redmi A5, Motorola Edge 60 Stylus, and Acer Super ZX Series Set to Stir Indian Market
आयुर्वेद टिप्स – ..3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी
Mehul Chowksi: ईडी और सीबीआई की टीम जाएगी बेल्जियम, भगोड़े कारोबारी चौकसी को लाया जाएगा भारत
ललितपुर में प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: संदिग्ध आत्महत्या की आशंका