रांची, 1 अगस्त . झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र Friday से शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सदन को संबोधित करते हुए लोकतंत्र की आदर्श परंपराओं के निर्वाह, सदन में रचनात्मक संवाद और सहभागिता की अहमियत पर बल दिया.
उन्होंने कहा, “आम जन की आकांक्षाओं की पूर्ति ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. लोकतंत्र तभी सफल होता है, जब हम सभी अपने दायित्वों का समर्पण के साथ निर्वहन करें.” उन्होंने कहा कि संवाद, सहमति और सहभागिता से ही सदन जनता की अपेक्षाओं का प्रतीक बनता है.
महतो ने कहा, “लोकतंत्र केवल बहुमत का शासन नहीं है, बल्कि अल्पमत का सम्मान भी जरूरी है. सदन को स्वस्थ बहस, रचनात्मक आलोचना और विचार-विमर्श का मंच बनना चाहिए.” स्पीकर ने सत्र के कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना सदस्यों के साथ साझा की. सत्र सात अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल पांच कार्य दिवस निर्धारित किए गए हैं. 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 5 अगस्त को प्रश्नकाल के बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 6 अगस्त को प्रश्नकाल और राजकीय विधेयकों पर विचार किया जाएगा. 7 अगस्त को प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी.
सत्र के पहले दिन देश-राज्य की कई विभूतियों, पूर्व सांसदों और विधायकों के निधन पर शोक प्रस्ताव लाया गया. सदन ने धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर सिंह, कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह, पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद, ज्योतिंद्र प्रसाद, युगल किशोर पांडेय, इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. कस्तूरीरंगन, चिकित्सक डॉ. शोभा चक्रवर्ती और हॉकी कोच प्रतिमा बरवा सहित अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी. Ahmedabad विमान हादसे में यात्रियों और पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया. सदन में दो मिनट का मौन रखकर सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी.
सदन के नेता हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य ने इन विभूतियों के योगदान की चर्चा की. इसके बाद सदन की कार्यवाही Monday सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने मानसून सत्र के लिए सभापतियों के नामों की घोषणा की. इनमें स्टीफन मरांडी, सीपी सिंह, निरल पूर्ति, रामचंद्र सिंह और नीरा यादव शामिल हैं. कार्यमंत्रणा समिति की भी घोषणा की गई, जिसमे अध्यक्ष स्वयं स्पीकर होंगे. Chief Minister हेमंत सोरेन, राधाकृष्ण किशोर, बाबूलाल मरांडी, सरयू राय, निरल पूर्ति और अरूप चटर्जी को सदस्य बनाया गया है. वहीं, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में दीपक बिरूआ, मथुरा महतो, सीपी सिंह, स्टीफन मरांडी, प्रदीप यादव, सुरेश पासवान, नवीन जायसवाल, जर्नादन पासवान, बसंत सोरेन, नीरा यादव, कल्पना सोरेन मुर्मू, निर्मल महतो और जयराम महतो को शामिल किया गया है.
–
एसएनसी/डीएससी
The post झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, स्पीकर ने सदन में रचनात्मक संवाद की अपील की appeared first on indias news.
You may also like
Health Tips: डायबिटीज होने पर महिलाओं में दिखने लगते हैं ये लक्षण, जान ले आप भी
पति के मरने के बाद बहुतˈ खुश थी पत्नी, पुलिस को हुआ शक, पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया, बताई ऐसी वजह
Video: युवक ने ऐप से बुक की बाइक, ड्राइवर के आते ही उसने कर दी ऐसी रिक्वेस्ट! बाइक वाला भी रह गया हैरान
झारखंड के साहिबगंज में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग लापता
सलैया गांव में पहुंचा मगरमच्छ, वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सिंध नदी में छोड़ा