मुंबई, 13 अप्रैल . अभिनेत्री करीना कपूर अपने अंदर के खाने के शौकीन को उजागर करने से कभी नहीं कतराती हैं. अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बेबो ने साझा किया कि उन्हें कढ़ी चावल पसंद है और वह उसके लिए दिन में सपने देख रही हैं.
करीना ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह हरे रंग के फिश कट लहंगे और साड़ी में हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं, जिस पर नेट का दुपट्टा है.
उन्होंने अपने लुक को हरे रंग के चोकर नेकपीस से पूरा किया.
करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, “कढ़ी चावल के लिए मैं दिन में सपने देख रही हूं.”
अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने पोस्ट पर फायर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी.
इस बीच बता दें, पति सैफ अली पर हुए हमले को लेकर करीना ने कई खुलासे किए. उन्होंने सैफ की स्थिति, उस वक्त के हालात, हमलावर की कद-काठी से लेकर उसकी डिमांड को लेकर अपने बयान में बहुत कुछ बताया.
पुलिस द्वारा पेश 1600 पन्नों की चार्जशीट से स्पष्ट होता है कि 16 जनवरी 2025 को हुए हमले के तुरंत बाद करीना ने लहूलुहान पति को अपनी सुरक्षा को तरजीह देने की सलाह दी थी. उन्होंने सैफ से कहा कि वह अस्पताल जाकर अपना इलाज कराएं.
बयान के अनुसार, सैफ को खून से लथपथ देख करीना कपूर ने उन्हें सब कुछ छोड़कर पहले अस्पताल जाने को कहा था. इसके बाद हमलावर को घर में खोजा. अपनी सुरक्षा को लेकर सब फिक्रमंद थे, इसलिए घर छोड़कर बाहर निकल गए.
अपने बयान में करीना ने कहा, “मैं सैफ अली खान और हमारे बेटों तैमूर और जहांगीर (जेह बाबा) के साथ बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहती हूं, साथ में दो देखभाल करने वाले, दो नर्स और चार सहायक हैं. देखभाल करने वालों का नाम गीता और जुनू सपकोटा है. नर्सों का नाम शर्मिला श्रेष्ठ और एलीयामा फिलिप है.”
उन्होंने अपनी बिल्डिंग का पूरा ब्योरा दिया. बताया, “11वीं मंजिल पर हमारे अपार्टमेंट में तीन बेडरूम हैं, लिविंग एरिया 12वीं मंजिल पर है और घर की 13वीं मंजिल पर सर्वेंट क्वार्टर और एक लाइब्रेरी है.”
करीना के मुताबिक वो हमला होते देख जोर से चिल्लाईं. उन्होंने आगे कहा, ” मैंने एलियामा को चिल्लाकर जे बाबा को बचाने और उसे कमरे से बाहर निकालने के लिए कहा. हम दोनों जे बाबा के साथ 12वीं मंजिल पर पहुंचे. सैफ भी हमारे पीछे-पीछे वहां पहुंचा, वह गंभीर रूप से घायल था और खून बह रहा था. सैफ की पीठ, गर्दन और हाथ पर चोट लगी थी.”
सैफ की स्थिति को देखते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें अस्पताल जाने की नसीहत दी. इसके बाद मैंने अपनी बहन करिश्मा कपूर, मैनेजर पूनम दमानिया और पूनम के पति तेजस दमानिया को सूचित किया. कुछ ही देर बाद पुलिस बिल्डिंग में पहुंच गई, उन्होंने घर की तलाशी ली, लेकिन घुसपैठिए का कोई सुराग नहीं मिला.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
कई साल बाद 15 अप्रैल को राज योग बन रहा है, इन राशियों की किस्मत चमकेगी…
केंद्र सरकार की टोल टैक्स में राहत की योजना: जानें क्या हैं प्रस्ताव
सूर्यास्त के समय अपनाएं ये 4 सरल उपाय
31 वर्षीय महिला को 13 वर्षीय पिता के कारण मिली 3 महीने की जेल की सजा
कर्नाटक में पारिवारिक विवाद के चलते भाई की हत्या की साजिश का खुलासा