भोपाल, 3 जुलाई . मध्य प्रदेश के मदरसों में छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा हुआ है. राज्य के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने कहा है कि मदरसों में छात्रवृत्ति का घोटाला करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.
राज्य के शैक्षणिक संस्थान, जिनमें मदरसे और स्कूल दोनों शामिल हैं, वहां बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है. इस मामले में प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है.
इसकी चर्चा करते हुए वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पटेल ने कहा है कि राज्य में भाजपा की और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार है और गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पटेल ने कहा कि मदरसों का काम बच्चों को शिक्षा देने का है. इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं. इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच होगी. इसके साथ ही दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने आगे कहा कि गैरकानूनी काम करने वाले लोग सलाखों के पीछे होंगे क्योंकि राज्य में भाजपा और मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार है. यह घटना बहुत ही शर्मनाक है क्योंकि शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ मामला है. यह शिक्षा के मंदिर हैं और यहां से ही सभ्य समाज की नीव पड़ती है और जो बच्चा शिक्षा हासिल करता है, जो उच्च शिक्षा हासिल करता है, वही बच्चा अपने परिवार का, समाज का, देश का नाम गौरवान्वित करता है. शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की गड़बड़ी को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा और जन जागरण के लिए लोगों का सहयोग लिया जाएगा.
राज्य में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर मदरसों के चलने की बात सामने आ रही है. इस पर पटेल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अगर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर होंगी तो प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा और दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, 40 शिक्षण संस्थानों, जिनमें 17 मदरसे और 23 स्कूल शामिल हैं, में छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है. ये शिक्षण संस्थान कागजों में चल रहे हैं और छात्रवृत्ति का आहरण कर लिया गया. केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है.
–
एसएनपी/
You may also like
बिहार में कॉलेज प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए लॉटरी व्यवस्था पर मायावती का तीखा हमला, कहा- विकृत प्रयोग
कांग्रेस बिहार चुनाव में राहुल गांधी की तस्वीर छपे सेनेटरी पैड महिलाओं के बीच बांटेगी
एक मतदाता के लिए यदि पोलिंग बूथ हो सकता है तो विद्यालय क्यों नहीं: अम्बरीश
कावड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी मोहनसराय से मोढ़ैला तिराहा तक की बायीं लेन और सर्विस लेन : जिलाधिकारी
ग्रेनो वासियों को मिलेगी सौगात, सेक्टरों व गांवों में बनाये जा रहे 16 सामुदायिक केंद्र