मसूरी, 20 अक्टूबर . उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी स्थित अपने आवास पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान विकास से जुड़े कई मुद्दों पर मंत्री जोशी ने विस्तार से चर्चा की.
गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने ट्रिपल इंजन Government की ताकत को महसूस किया है. केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय तीनों स्तरों पर भाजपा की Government मिलकर प्रदेश के विकास को नई गति दे रही है. हमारे समन्वित प्रयासों से हर क्षेत्र में काम हो रहा है, चाहे वह सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा या पर्यटन का क्षेत्र हो.
मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी की सराहना करते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी को एक स्मार्ट, स्वच्छ और सुव्यवस्थित हिल स्टेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस योजनाएं तैयार की जा रही हैं.
हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश के कई इलाके प्रभावित हुए थे, लेकिन Government ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए थे. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की. उन्होंने कहा, “हमारी Government ने आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और मुआवजे में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती. Chief Minister धरातल पर काम करते हैं, social media या बयानबाजी की राजनीति नहीं करते.”
मंत्री जोशी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है. जनता के बीच उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है, इसलिए वे केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा और जनता एक बार फिर विकास की राजनीति को चुनेगी.
रोजगार से जुड़े सवाल पर मंत्री जोशी ने बताया कि हाल ही में 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि Chief Minister धामी युवाओं के भविष्य को लेकर बेहद गंभीर हैं. पेपर लीक और नकल माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. यूपी ट्रिपल एससी परीक्षा में धांधली की शिकायत मिलते ही परीक्षा निरस्त की गई और सीबीआई जांच की संस्तुति दी गई. यह हमारे पारदर्शी और युवा केंद्रित शासन की मिसाल है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
विराट-रोहित के बाद एक और क्रिकेटर का संन्यास, 36 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला
भुवनेश्वर: बारामुंडा पटाखा बाजार में दीपावली की रौनक
भिखारी बना देते हैं पुरुषों द्वारा किए गए ये काम, घर में नहीं टिकता रुपया-पैसा!
AUS vs IND 2025 2nd ODI: जीत की राह पर लौटने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये 3 अहम बदलाव
बिहार में सुशासन की लहर, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प : संजय सेठ