New Delhi, 2 नवंबर . India ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में जारी तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है.
जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को India की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जोश हेजलवुड की जगह सीन एबॉट को स्थान मिला है.
पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था, जिसके बाद मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया की कोशिश तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की होगी.
सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी मजबूत नजर आई थी, लेकिन अगले ही मुकाबले में अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने टी20 सीरीज में वापसी की. सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. बुमराह की वापसी से टीम को मजबूती जरूर मिली है. बुमराह टी20 फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे करने से महज 2 कदम दूर हैं.
यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी नजर आ रही है. सूखी घास पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. मौसम साफ है. ऐसे में बारिश की आशंका नहीं है.
India और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. India ने 20 टी20 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 ही मुकाबले जीत सकी. इनके अलावा, 2 मुकाबले बेनतीजा रहे.
India की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मैथ्यू कुहनेमैन.
–
आरएसजी
You may also like

राजनीति की बारीक लकीर: ललन सिंह और विजय सिन्हा के बीच दोस्ती-दुश्मनी का दिलचस्प सफर

ICC Women's ODI Rankings: वर्ल्ड चैंपियन बनकर भी स्मृति मंधाना को झटका, इस कप्तान ने छीन ली नंबर-1 पोजीशन

पटोला बनीं हिना खान तो सोनाली बेंद्रे के बदन पर लिपटे सितारे, ईशा के आगे फीकी पड़ीं अविका, रुबीना और देबिना

Yashasvi Jaiswal Century: साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल ने मचाई खलबली, रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया

Money Lessons: मिडिल क्लास कैसे बन सकता है अमीर? एक्सपर्ट ने बताए काम के टिप्स, छोड़नी होंगी ये पुरानी आदतें




