Mumbai , 12 जुलाई . अभिनेता सोहेल खान को पैडल खेल काफी पसंद है. यह शुरुआत में उनके लिए सिर्फ अपने बच्चों के साथ समय बिताने और मस्ती करने का एक तरीका था, लेकिन धीरे-धीरे यह उनके दिल में बस गया. अब यह उनका सिर्फ शौक ही नहीं, बल्कि एक जुनून बन गया है.
सोहेल खान ने पैडल खेल की ओर एक कदम आगे बढ़ाया है. वह वर्ल्ड पैडल लीग (डब्ल्यूपीएल) के तीसरे सीजन में ‘खान टाइगर्स’ नाम की एक टीम के मालिक बन गए हैं.
डब्ल्यूपीएल की शुरुआत टेनिस के मशहूर खिलाड़ी महेश भूपति ने की थी. इस साल इसका आयोजन 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच Mumbai के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में होगा. इस बार की लीग में कुल 6 टीमें होंगी. इनमें दुनिया के 36 बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोहेल खान ने कहा, “कोई भी खेल खेलना ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का एक अच्छा तरीका है. इससे अनुशासन बना रहता है, शरीर स्वस्थ होता है, और बुरी आदतों व ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूरी बनी रहती है. मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. मैं हमेशा से खेलों से जुड़ा रहा हूं. बचपन में मुझे स्क्वैश खेलना बहुत पसंद था, जिससे मैं फिट और फोकस्ड रहता था. मुझे खुशी है कि मेरे बच्चे भी इसी सोच के हैं और खेलों में एक्टिव रहते हैं.”
उन्होंने बताया कि उन्हें पैडल खेल के बारे में अपने बच्चों से पता चला, उन्हें यह खेल बहुत पसंद है और वे इसे अक्सर खेलते हैं.
उन्होंने कहा, “अब हम सब मिलकर पैडल खेलते हैं और इसका मजा लेते हैं. पैडल मेरे जैसे किसी भी इंसान के लिए एकदम सही खेल है; यह नया है, तेज है, सीखने में बेहद आसान है, मजेदार है, और एक सोशल गेम है.”
डब्ल्यूपीएल से जुड़ने के बारे में सोहेल खान ने कहा, “मुझे इस खेल से बहुत प्यार है, इसलिए वर्ल्ड पैडल लीग से जुड़ना मुझे सहज और सही फैसला लगा. भारत में पैडल की बढ़ती लोकप्रियता बहुत रोमांचक है, और यह अच्छा समय है कि मैं भी इसका हिस्सा बनूं और इस खेल को आगे बढ़ाने में मदद करूं. मुझे हमेशा से खेल और मनोरंजन का एक साथ आना पसंद रहा है. डब्ल्यूपीएल जोश से भरा और रोमांचक होता है. मैं इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. हमारी टीम ‘खान टाइगर्स’ दहाड़ने के लिए तैयार है, और आने वाला सीजन जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगा.”
–
पीके/एबीएम
The post सोहेल खान बने ‘खान टाइगर्स’ टीम के मालिक, वर्ल्ड पैडल लीग में रखेंगे कदम first appeared on indias news.
You may also like
16 अगस्त को एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम
शिवाजी महाराज के किलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलना भारत के लिए गर्व की बात : सुसीबेन शाह
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, साइबर एक्सपर्ट ने लिया संकल्प
इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव
इंडी अलायंस घमंडियों का गठबंधन है : अजय आलोक