पटना, 2 अगस्त . भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने Saturday को राहुल गांधी की ओर से भाजपा के दिवंगत नेता अरुण जेटली पर लगाए आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैसे तो झूठे बोलने में माहिर हैं, लेकिन आज उन्होंने सारी हदें पार कर दी.
राहुल गांधी ने कहा कि जब वे कृषि कानून का विरोध कर रहे थे, तब अरूण जेटली ने उन्हें धमकाया था और कहा था कि आपको यह विरोध बंद करना होगा, नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई होगी.
इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज अरूण जेटली हमारे बीच नहीं हैं. अरूण जेटली के व्यक्तित्व से सभी वाकिफ हैं कि कैसे वे अपने विरोधियों से भी मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया करते थे. उनके व्यवहार से हम सब अवगत हैं. लेकिन, वे धमकी देंगे, यह विश्वास नहीं किया जा सकता है. निश्चित तौर पर राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अरूण जेटली का निधन जून 2019 में हो गया था, जबकि कृषि कानून 2020 में लाया गया था. अरूण जेटली 2019 में एक साल पहले गुजर गए थे और कृषि कानून एक साल बाद लाया गया था. ऐसी स्थिति में अरूण जेटली राहुल गांधी को कैसे धमकी देंगे?
भाजपा सांसद ने राहुल गांधी के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार राहुल ने कहा था कि इस देश के नौजवान एक दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डंडे चलाएंगे. उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि मैं एक बार बोलूंगा, तो संसद हिलेगी. यह राहुल गांधी का तरीका रहा है. लोगों को धमकाना और डराना खुद राहुल गांधी की फितरत है. राहुल गांधी ने तो यहां तक कहा था कि हमारे पास ‘एटम बम’ है, हम फोड़ देंगे.
उन्होंने एक पुराने प्रसंग का जिक्र करके कहा कि बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने गुस्से में आकर संसद की मेज पर अपना हाथ जोरदार तरीके से दे मारा था. संसद में स्थिति ऐसी बन चुकी थी कि Lok Sabha स्पीकर को हस्तक्षेप कर यहां तक कहना पड़ा था कि यह सदन की संपत्ति है, इसकी गरिमा रखिए.
–
एसएचके/एएस
The post राहुल गांधी झूठ बोलने में माहिर, लोगों को धमकाना और डराना खुद उनकी फितरत : रविशंकर प्रसाद appeared first on indias news.
You may also like
ˈयुवक को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट
Crime News: पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, लॉकेट पहनाने के बहाने ब्लैड से रेत दिया गला...
IND vs ENG 5th Test 5th Day: आखिरी दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें क्या है मौसम को लेकर पूर्वानुमान
ˈये वो दवाई है जिसे दिन में सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
नोएडा में ट्रैक्टर चोरों व पुलिस की बीच चली गोलियां, एक चोर घायल