Next Story
Newszop

स्किल यूनिवर्सिटी के कॉलेज में फीस वृद्धि से छात्र नाराज, फीस जमा करने से इनकार

Send Push

नई दिल्ली, 7 अप्रैल . दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी से जुड़े जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र सोमवार को सड़कों पर उतर आए. बड़ी संख्या में छात्रों ने जहां एक ओर फीस वृद्धि का मामला उठाया, वहीं बढ़े हुए शुल्क को लेकर विद्यार्थियों ने यह स्पष्ट किया है कि शुल्क वृद्धि के निर्णय की वापसी तक वे नया शुल्क नहीं भरेंगे. छात्रों ने बढ़ी हुई फीस वापस न होने पर वाइस चांसलर के खिलाफ प्रदर्शन की भी बात कही.

छात्रों ने तुरंत प्रभाव से फीस वृद्धि वापस लेने की मांग भी प्रशासन के समक्ष रखी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुताबिक, यहां मौजूदा सत्र में लगभग 1,34,000 रुपए से लेकर 1,76,000 रुपए तक फीस बढ़ोतरी की गई है. विद्यार्थी परिषद व विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों का कहना है कि प्रशासन के समक्ष अपने विषय रखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

वहीं, विद्यार्थियों को निष्कासन की धमकी दिए जाने के बाद सोमवार को ओखला कैंपस पर छात्रों ने तालाबंदी की और धरने पर बैठे. छात्रों का कहना है कि जब तक बढ़ी हुई फीस वापस नहीं होती तब तक वे यहां से लेकर वाइस चांसलर ऑफिस तक प्रदर्शन करते रहेंगे. आंदोलनरत विद्यार्थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में तालाबंदी कर सड़क पर बैठ धरना दे रहे हैं.

सड़क पर उतरे छात्रों का कहना है कि वे फीस वृद्धि के अलावा मूलभूत सुविधाओं के अभाव, फंड के भारी हेरफेर तथा प्रशासन के तानाशाही रवैए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका यह प्रदर्शन जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज डायरेक्टर तथा दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के खिलाफ है. छात्रों की पहली मांग बढ़े हुए शुल्क की वापसी है.

वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस विरोध प्रदर्शन पर फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं दी है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के लगातार शोषण तथा सुविधाओं के अभाव की बात प्रशासन के समक्ष रखी गई थी. इसके बावजूद विश्वविद्यालय ने कोई कदम नहीं उठाया. विश्वविद्यालय के इस रवैए के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में विद्यार्थी धरने पर बैठे हैं.

छात्रों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बार-बार अनसुनी की गई उनकी मांगों और निष्कासन की धमकियों के चलते अभाविप के नेतृत्व में कॉलेज में तालाबंदी कर कई घंटों तक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए सभी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग भी की.

अभाविप का कहना है कि जब तक बढ़ाई गई फीस वापस नहीं ली जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. अभाविप के सार्थक शर्मा ने कहा कि डीएसईयू में अप्रत्याशित शुल्क वृद्धि छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत चिंताजनक है. यहां के छात्र सिर्फ फीस की समस्या से नहीं, बल्कि मूलभूत सुविधाओं से भी जूझ रहे हैं, जिसके विरुद्ध अभाविप के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया.

जीसीबी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now