jaipur, 10 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को Rajasthan की राजधानी jaipur में रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री सीतापुरा स्थित जेईसीसी में नए आपराधिक कानूनों पर प्रस्तावित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
डीजी सिविल राइट मालिनी अग्रवाल ने Friday को जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का jaipur दौरा है. उन्होंने बताया कि नए आपराधिक कानूनों को लागू हुए एक साल हो गया है.
इन कानूनों के प्रावधानों और आम आदमी को मिलने वाली राहत को उजागर करने के लिए Union Minister 13 अक्टूबर को जेईसीसी सीतापुरा में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद, यह प्रदर्शनी 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी.
इस आयोजन के माध्यम से, नए कानूनों के प्रावधानों और लाभों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रदर्शनों, प्रदर्शनों, पोस्टरों और दृश्य-श्रव्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा.
इससे पहले Thursday को Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित jaipur दौरे की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि देश में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने के बाद आपराधिक न्याय प्रणाली में सकारात्मक बदलाव आया है. इन तीन नवीन कानूनों के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित होने वाली छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का 13 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे.
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी तय जिम्मेदारियों के अनुसार काम कर प्रदर्शनी का सफल आयोजन एवं आधिकारिक आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करें.
इस दौरान मुख्य सचिव सुधांशु पंत, Police महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
–
एमएस/एएस
You may also like
भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की, गिल और जायसवाल का शतक
सोनिया गांधी ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन की आत्महत्या पर जताया शोक
गैस रिफिलिंग करते समय दो वैन में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाई
दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी` पलटी मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान
Travel: इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर अपनी दिवाली की छुट्टियां बिताएं; खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान