लखनऊ। यूपी की राजधानी में बुधवार रात पारिवारिक विवाद के चलते दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी सास और रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना आलमबाग क्षेत्र के गढ़ी कनौरा में हुई। पुलिस ने आरोपी दामाद को मौके से ही पकड़ लिया।
आलमबाग के गढ़ी कनौरा इलाके में रहने वाले 73 वर्षीय अनंत राम रेलवे के आरपीएसएफ से सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल थे। वह अपनी पत्नी आशा देवी और शिक्षिका बेटी पूनम के साथ रहते थे। पूनम का विवाह लगभग दस साल पहले जगदीप नामक युवक से हुआ था, जो निशातगंज क्षेत्र का निवासी है। आरोप है कि जगदीप शराब का आदी था और आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था।
घरेलू कलह के चलते पूनम अप्रैल माह में अपने तीन वर्षीय बेटे को लेकर मायके आ गई थी। बुधवार रात करीब 9:30 बजे जगदीप नशे की हालत में ससुराल पहुंचा। उसने पूनम से अपने साथ चलने को कहा, जिस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के दौरान मारपीट हुई और जब सास-ससुर ने बीच-बचाव किया, तो जगदीप ने बैग से चाकू निकाल कर पहले पत्नी को धक्का दिया और फिर अनंत राम व आशा देवी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
चाकू से गंभीर रूप से घायल दंपती को मोहल्लेवाले तुरंत लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद भाग रहे आरोपी को पड़ोसियों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
You may also like
कर्नाटक : मुख्यमंत्री द्वारा अपमानित किए जाने के बाद पुलिस अधिकारी ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
क्या है लागत मुद्रास्फीति सूचकांक, क्यों कैपिटल गेन टैक्स कैलकुलेशन में है इसकी अहम भूमिका, जानिए
Stocks to Watch: इस सरकारी बैंक समेत ये 4 स्टॉक बदलेंगे शुक्रवार को मार्केट की चाल, जानें क्या है कारण?
सोनीपत: बीपीएल कार्डधारकों ने तेल की कीमत बढ़ने पर निकाला कैडल मार्च
24 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ पीएम मोदी भारत के सबसे अधिक सम्मानित वैश्विक नेता बने-रोहिन चंदन