New Delhi, 12 अक्टूबर . वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने India के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया. इसी के साथ कैंपबेल टीम इंडिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में अर्धशतक जमाने वाले पहले कैरेबियाई खिलाड़ी बन गए.
पहली पारी में महज 248 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई, लेकिन दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की.
कैंपबेल ने 69 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर चौके के साथ इस सीरीज में पहला अर्धशतक जमाया.
मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की.
इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन टीम के खाते में जोड़े. मेहमान टीम से जोमेल वारिकन ने 3 विकेट हासिल किए.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 248 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए एलिक एथनाज ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 रन की पारी खेली. इनके अलावा, टैगेनारिन चंद्रपॉल ने 34 रन टीम के खाते में जोड़े.
India की तरफ से कुलदीप यादव ने 82 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. टेस्ट करियर में इस चाइनामैन गेंदबाज ने पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए. India के पास पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त शेष थी.
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. इस टीम ने 35 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. यहां से जॉन कैंपबेल ने शाई होप के साथ मिलकर टीम को संभाला.
भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच पारी और 140 रन से अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने की होगी.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
गुड ब्रिक्स की नॉन-फायर्ड ईंट तकनीक से झारखंड में निर्माण को मिलेगी रफ़्तार : ली
मप्रः तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का समापन
इन आठ निशान में कोई एक भी है` आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सड़क किनारे मिला नीला अंडा, उठाकर घर ले आया कपल, फूटते ही चीख पड़ी पत्नी!
बिहार चुनाव : वाम का गढ़ या नई दस्तक? दरौली सीट पर दिलचस्प है मुकाबला