Mumbai , 29 सितंबर . India ने एशिया कप 2025 के फाइनल में Pakistan को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया. इस जीत से पूरे देश में उत्सव का माहौल छा गया. social media से लेकर सड़कों तक, हर जगह तिरंगा लहराता दिखा. ऐसे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे भी इस जश्न का हिस्सा बने.
साउथ के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार चिरंजीवी, मोहनलाल और ममूटी ने अपनी खुशी social media पर जाहिर की और भारतीय टीम को शानदार अंदाज में बधाई दी.
मलयालम सिनेमा के वरिष्ठ Actor मोहनलाल ने इस यादगार जीत पर social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, ”Pakistan के खिलाफ यह जीत पूरी तरह से शानदार रही. भारतीय टीम ने अपने अदम्य साहस से सबको हैरान कर दिया. यह जीत टीम इंडिया के जज्बे का प्रतीक है. बधाई हो, टीम इंडिया.”
वहीं साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने ये मुकाबला खुद स्टेडियम में बैठकर लाइव देखा. मैच के बाद उन्होंने स्टेडियम से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक और सुनहरा सफर. एशिया कप फाइनल में Pakistan पर क्या शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम ने जुझारूपन, उत्कृष्टता और संयम का परिचय दिया. तिलक वर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई. हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण.”
तीसरे सुपरस्टार ममूटी ने भी अपने पोस्ट के जरिए टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि उन्होंने न सिर्फ एशिया कप जीता है, बल्कि पूरे टूर्नामेंट पर दबदबा बनाते हुए अपना परचम लहराया है. उन्होंने आगे लिखा, “बिना एक भी हार के… चैंपियन हो आप. सचमुच शानदार है जीत.”
टीम इंडिया की यह जीत जहां मैदान पर खिलाड़ियों के पसीने और मेहनत की गवाही देती है, वहीं मैदान के बाहर हो रहे सेलिब्रेशन में यह साफ दिखता है कि क्रिकेट कैसे पूरे देश को एक सूत्र में पिरो देता है.
बता दें कि एशिया कप के फाइनल मुकाबले में India ने Pakistan को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनी है. इस जीत के हीरो बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
–
पीके/एएस
You may also like
Asia Cup: मोहसिन नकवी भारत को ट्रॉफी देने को राजी, लेकिन रखी ऐसी शर्त कि...
राधा कृष्ण मंदिर में 151 श्रद्धालुओं में बांटी जाएगी तलवार
बिहार की वोटर लिस्ट में कोई भी योग्य मतदाता न छूटे, कांग्रेस सांसद ने दी चुनाव आयोग को चेतावनी
आरबीआई एमपीसी के निर्णय से पहले सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी
मैसेजिंग ऐप अरट्टाई पर तेजी से बढ़ रहे यूजर्स, प्लेटफॉर्म को अब यूपीआई की तरह ओपन बनाने पर चल रहा काम