New Delhi, 8 नवंबर . अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा Governmentी शटडाउन जारी है. शटडाउन की वजह से कर्मचारियों के वेतन, हवाई सेवा समेत अन्य चीजों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इस बीच Supreme court ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के सप्लीमेंट न्यूट्रिशन असिस्टेंट प्रोग्राम (एसएनएपी) में कटौती के फैसले को अस्थायी तौर से मंजूरी दी है.
ट्रंप Government ने अमेरिका में रहने वाले गरीबों को मिलने वाले भोजन की आधी राशि रोक दी. हालांकि, निचली अदालत ने इस रोक को हटाकर तुरंत फंड जारी करने का आदेश दिया था, जिसके बाद Government ने Supreme court की तरफ अपना रुख किया. निचली अदालत ने प्रशासन को Friday तक पूरा एसएनएपी भुगतान जारी करने का आदेश दिया था.
इस मामले में फैसला सुनाते हुए एससी की जज के. ब्राउन ने कहा कि यह आदेश केवल तब तक ही लागू रहेगा, जब तक निचली अदालत इस मामले में अपना फैसला नहीं सुना देती है. तब तक Government के पास स्थिति को संभालने का वक्त है.
इस मामले में आखिरी फैसला फर्स्ट सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स की तरफ से दिया जाएगा. सर्किट कोर्ट का जो भी आदेश होगा, उसे ट्रंप Government को स्वीकार करना पड़ेगा. विस्कॉन्सिन, ओरेगन, हवाई, कैलिफोर्निया, कंसास, न्यू जर्सी, पेंसिल्वेनिया और वाशिंगटन सहित कई राज्यों के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उन्होंने Supreme court के आदेश के प्रभावी होने से पहले ही पूर्ण लाभ जारी करना शुरू कर दिया था.
एसएनएपी अमेरिका में गरीब लोगों के लिए चलाया जाता है. इस कार्यक्रम के तहत लगभग आठ में से एक अमेरिकी, जो कि निम्न-आय वाले परिवार हैं, को मदद मिलती है. एसएनएपी अमेरिका का सबसे बड़ा खाद्य सहायता कार्यक्रम है, जो करीब 42 मिलियन लोगों को भोजन खरीदने में मदद करता है. इन लाभार्थियों में अधिकतर लोग गरीबी रेखा पर या उससे नीचे जीवन यापन करते हैं.
विस्कॉन्सिन में अदालत के आदेश के तुरंत बाद 337,000 परिवारों को 104 मिलियन डॉलर से अधिक की राशि उपलब्ध करा दी गई. ओरेगन के गवर्नर ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए रात भर काम किया कि परिवारों को Friday तक खाना मिल सके.
–
केके/एबीएम
You may also like

अयोध्या में गुप्तारघाट पर बन रहा भव्य रामायण पार्क, युद्ध मुद्रा में दिखेगा लंकेश, जानिए और क्या होंगे मुख्य आकर्षण

'जवाब देने के लिए नीचता पर उतरना होगा', खेसारी लाल यादव के ये क्या बोल गए पावर स्टार पवन सिंह, जानिए पूरा मामला

विपक्ष का बिहार चुनाव में महिलाओं को राजनीतिक घूस दिए जाने का आरोप, पुष्टि कर रहे NDA के यह नेता!

मुनीर को बेइंतहा ताकत, पाकिस्तानी लोकतंत्र का जनाजा... 27वें संविधान संशोधन पर पाक एक्सपर्ट आयशा का बड़ा खुलासा

पूरे समाज के कल्याण के लिए कार्य करेगी विश्व ब्राह्मण कल्याण परिषद: कलराज मिश्र




