Next Story
Newszop

पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारना बड़ी उपलब्धि : विधायक संजय उपाध्याय

Send Push

मुंबई, 12 मई . महाराष्ट्र भाजपा नेता और विधायक संजय उपाध्याय ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि देश के सभी नागरिकों को हमारी तीनों सेनाओं पर गर्व है और पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारना बड़ी उपलब्धि है. पाकिस्तान के भीतर घुसकर भारतीय सेना ने आतंकवादियों के अड्डे तबाह किए हैं.

विधायक संजय उपाध्याय ने सोमवार को समाचार एजेंसी से कहा कि सेना के चलते ही हम सुरक्षित हैं. आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा. भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकवादियों को मार गिराया है.

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की शत-प्रतिशत स्ट्राइक रेट है. इससे पता चलता है कि यह बदले हुए भारत की शक्ति है और सेना का मनोबल बढ़ा है. भारत की नीति रही है कि आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं करना है. पाकिस्तान के परमाणु केंद्र के पास हुए हमले से यह बौखला गया. इसी के चलते उसने सीजफायर की बात की थी.

गौरतलब है कि भारत-पाक के सीजफायर का असर जम्मू-कश्मीर समेत बॉर्डर से सटे अन्य इलाकों में रविवार की रात देखने को मिला. भारत-पाक के संघर्ष और सीजफायर की घोषणा के बाद रविवार रात गोलीबारी या गोलाबारी की कोई घटना नहीं हुई, जिससे सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों ने चैन की सांस ली. इस बीच सेना ने भी दावा किया कि शांति बहाल है.

कांग्रेस के विशेष सत्र बुलाने की मांग पर उन्होंने कहा कि सरकार ने समय-समय पर विपक्ष को सारी सूचनाएं देती रही है. लोगों के बीच कितना और कब जानकारी साझा करनी है, सरकार सब जानती है.

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयान पर उन्होंने कहा कि उनका बयान देना मूर्खतापूर्ण है. युद्ध के समय हमेशा संजय राउत गलत बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि संजय राउत के भाई विधायक सुनील राउत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते होर्डिंग लगाई गई है. संजय राउत सिंदूर ऑपरेशन का विरोध करेंगे तो अगली बार चुनकर आना मुश्किल होगा. अपनी रोटी सेंकने के लिए मीडिया में आकर संजय राउत दूसरी बात करते हैं. उनकी कथनी और करनी में अंतर है.

एएसएच/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now