इंदौर, 3 नवंबर . Madhya Pradesh के इंदौर जिले में महू (जिसका नाम बदलकर अंबेडकर नगर कर दिया गया है) के पास यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस 20 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
यह हादसा सिमरोल गांव के भेरूघाट के पास हुआ, जो एक पहाड़ी इलाका है और ऐसे हादसों के लिए जाना जाता है. Police और अधिकारियों के मुताबिक, बस में करीब 30 यात्री सवार थे.
चश्मदीदों ने बताया कि बस एक मोड़ पर कंट्रोल खो बैठी और खाई में गिर गई. आस-पास से गुजर रहे लोगों और आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की. लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने लगे. इमरजेंसी टीमों के आने से पहले ही कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट राकेश परमार ने पुष्टि की कि सिमरोल एक्सीडेंट वाली जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तेजी से चल रहा है.
उन्होंने कहा कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी पहचान अभी होनी बाकी है. टीमें सभी यात्रियों तक पहुंचने और तुरंत मेडिकल मदद देने के लिए काम कर रही हैं.
चोटिल लोगों को महू और इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल जैसे आस-पास के अस्पतालों में ले जाया गया. डॉक्टरों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि कितने मामले गंभीर हैं.
शुरुआती जांच से पता चलता है कि हादसा शायद ओवरस्पीडिंग या मैकेनिकल खराबी के कारण हुई होगा. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
बस पास के ओंकारेश्वर शहर से आ रही थी और उसमें रोजाना आने-जाने वाले यात्री और स्थानीय लोग भरे हुए थे.
अधिकारी ने बताया कि अभी तक सिर्फ दो शव बरामद हुए हैं.
–
पीएसके
You may also like

BB19: तान्या के कारण शहबाज की आंखों में आए आंसू तो अभिषेक ने कहा लेडी बॉस करती हैं फ्लर्ट, तमतमाईं मैडम मित्तल

कोयंबटूर दुष्कर्म मामला: सीएम स्टालिन का सख्त निर्देश, एक महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल करे पुलिस

आईफोन 17 से भी महंगी इस स्मार्टवॉच में क्या खास? किनके लिए बनी है Garmin Forerunner 970?

नेपाल में बर्फ का पहाड़ टूटा, 7 पर्वतारोहियों की मौत, 4 लापता

23000 सैलरी, रहना-खाना फ्री, बेंगलुरु में पेट केयर के लिए रखी गई मेड की करतूत, कुत्ते को पटकर मार डाला




