पटना, 20 जुलाई . चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुख्य आरोपी तौशीफ उर्फ बादशाह सहित कुल चार संदिग्धों को कोलकाता के आनंदपुर स्थित एक गेस्टहाउस से हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, सभी को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ले जाया गया है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सभी आरोपी सीधे तौर पर पटना कांड से जुड़े हुए हैं या नहीं.
बता दें कि 17 जुलाई को पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पारस हॉस्पिटल में चंदन कुमार मिश्रा को गोली मार दी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
पटना पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, इनपुट और अन्य पहलुओं पर गहनता से जांच की गई. इसी क्रम में कोलकाता पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से कोलकाता में छापेमारी कर मुख्य आरोपी तौशीफ उर्फ बादशाह को हिरासत में लिया गया. साथ ही, निशु खान और एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है.
शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हत्या की साजिश निशु खान के आवास पर रची गई थी और वारदात को अंजाम मुख्य रूप से तौशीफ ने दिया. पुलिस अब अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है और इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है.
बिहार पुलिस ने बताया कि पटना पुलिस सभी आरोपियों को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत पटना लाने की तैयारी कर रही है. इस पूरे मामले में कोलकाता पुलिस और एसटीएफ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा. कोलकाता पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने लगातार पटना पुलिस को हर जरूरी सहयोग प्रदान किया.
आपको बता दें कि बिहार के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा जेल में बंद थे, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. इसी दौरान, अपराधियों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
–
डीएससी
The post चंदन मिश्रा हत्यकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी तौशीफ कोलकाता से गिरफ्तार first appeared on indias news.
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आप का बड़ा फैसला...जानें आप ने क्यों किया इंडी गठबंधन से किनारा
सफेद शर्ट, काली पैंट और मास्क पहनकर CBI अफसर जैसा रौब, अपराधियों ने मारी नकली रेड; कैसे खुली पोल?
कल 21 जुलाई को शुभ योग का संयोग, तुला सहित 5 राशियों को होगा अप्रत्याशित धन लाभ, भगवान विष्णु और भोलेबाबा दूर करेंगे दुख
दूध पीने के बाद भूलकर भी ना खाएं ये 2 चीजें, नहीं तो हो जाएगी यह घातक बीमारी
वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर ऋषभ पंत, मैनचेस्टर में रच सकते हैं इतिहास