Next Story
Newszop

आईएए ऑलिव क्राउन अवार्ड्स 2025 में अदाणी समूह का जलवा, चार गोल्ड ऑनर से सम्मानित

Send Push

अहमदाबाद, 4 अप्रैल . अदाणी समूह को कॉरपोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर, ग्रीन एडवरटाइजर ऑफ द ईयर और टीवी/सिनेमा (कॉरपोरेट) तथा डिजिटल श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए आईएए के ऑलिव क्राउन अवॉर्ड्स 2025 में गोल्ड ऑनर से सम्मानित किया गया है.

देश के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते एकीकृत इंफ्रास्ट्रक्चर समूह अदाणी ग्रुप ने विभिन्न श्रेणियों में चार गोल्ड ऑनर जीतकर आईएए ऑलिव क्राउन अवार्ड्स में अपनी चमक बिखेरी. समूह को कॉरपोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर और ग्रीन एडवरटाइजर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साथ ही ‘पंखा फिल्म’ को टीवी/सिनेमा (कॉरपोरेट) और डिजिटल श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ एडवरटीजमेंट फिल्म के दो गोल्ड ऑनर मिले हैं, जो पूरी तरह से सस्टेनेबिलिटी के प्रसार में रचनात्मक उत्कृष्टता को मान्यता देता है और उसका जश्न मनाता है.

सन् 1938 में स्थापित, अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन संघ (आईएए) एकमात्र वैश्विक संघ है जो मार्केटर्स, एडवर्टाइजर, एडवरटाइजिंग एजेंसियों और मीडिया का प्रतिनिधित्व करता है. इसमें 56 चैप्टर हैं, जिनमें दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं सहित 76 देशों के सदस्य शामिल हैं. और इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है.

अदाणी समूह के निदेशक प्रणव अदाणी ने कहा, “हमारी हरित पहल भावी पीढ़ियों के लिए ग्रह की सुरक्षा में हमारे व्यवसायों की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करती है. कॉरपोरेट सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर अवार्ड हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह लाखों भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अदाणी समूह के समर्पण के सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित करता है. नवीकरणीय और टिकाऊ ऊर्जा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे व्यापक प्रयासों की आधारशिला है. हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.”

समूह के प्रेसिडेंट एवं प्रमुख (रणनीति) तथा चेयरमैन कार्यालय एवं समूह प्रमुख (कॉर्पोरेट ब्रांड कस्टोडियन) अमन कुमार सिंह ने कहा, “यह पुरस्कार जीतना अदाणी समूह के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है. यह मान्यता सभी अदाणी ग्रुप के लोगों की कड़ी मेहनत और अटूट भावना को श्रद्धांजलि है. यह फिल्म अदाणी समूह के पैमाने, आकार और गति से परे जाती है, जो आम लोगों के जीवन में समूह द्वारा सृजित गहन प्रभाव को उजागर करती है. यह फिल्म न केवल आज के भारत और भारतीयों की ‘हम करके दिखाते हैं’ की अदम्य भावना का जश्न मनाती है, बल्कि सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए अदाणी की दृढ़ प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है.”

पुरस्कार समारोह मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर मुख्य अतिथि थे.

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now