Lucknow, 19 सितंबर . Samajwadi Party के प्रवक्ता आजम खान ने Friday को बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं की ओर से लगातार आ रही प्रतिक्रिया समझ से परे है. आजम खान ने सवाल किया कि जब विपक्ष आरोप चुनाव आयोग पर लगा रहा है तो जवाब भाजपा क्यों दे रही है.
से बातचीत के दौरान आजम खान ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बातें कहीं, वे पूरी तरह से तथ्यों और चुनाव आयोग के ही डाटा पर आधारित थीं. ऐसे में आयोग को सबसे पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए थी, फिर राहुल गांधी से सवाल करना चाहिए था, लेकिन आयोग अपनी भूमिका से हटकर भाजपा का एजेंट बनता दिखाई दे रहा है.
आजम खान ने कहा कि राहुल गांधी ने जितने आरोप लगाए वे सभी चुनाव आयोग पर थे, मगर भाजपा प्रवक्ता सामने आकर आयोग का बचाव कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आयोग का काम है कि वह निष्पक्ष होकर जांच करे और तथ्यों का तथ्यों से जवाब दे, लेकिन हकीकत यह है कि आयोग केवल शायरियों और औपचारिक बयानों तक सीमित रह गया है, जबकि भाजपा उसकी तरफ से बचाव कर रही है.
सपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष लोगों को भड़काने का नहीं, बल्कि जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. आज India में लोकतंत्र की हत्या चुनाव के माध्यम से हो रही है. जिस तरह से वोट चोरी और वोट की डकैती के मामले सामने आ रहे हैं, वे बेहद चिंताजनक हैं. उदाहरण के तौर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मिलकीपुर, कुंदरकी और मीरापुर का जिक्र किया, जहां पिस्टल के बल पर वोट लूटने की घटनाएं हुईं.
आजम खान ने कहा कि इन सब मुद्दों पर चुनाव आयोग चुप है और कोई ठोस जवाब नहीं दे रहा. Samajwadi Party अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दाखिल किए गए 18,000 शपथ पत्रों पर भी आयोग ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
दूसरी ओर, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हर धार्मिक स्थल पर राष्ट्रगीत गाने से जुड़े बयान पर आजम खान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि India संविधान से चलेगा, न कि किसी शास्त्र, मनुस्मृति या आरएसएस की विचारधारा से. उन्होंने स्पष्ट किया कि India सबका है और सबको लेकर ही आगे बढ़ सकता है. चाहे मुसलमान हों, सिख, ईसाई या बौद्ध, सब India के संविधान में आस्था रखते हैं और उसी से उनकी सुरक्षा होती है.
आजम खान ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और उससे जुड़े विचारक चाहते हैं कि अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति दलितों जैसी बना दी जाए. उन्होंने कहा कि India का विकास अल्पसंख्यकों के विकास के बिना संभव ही नहीं है. यदि भाजपा वास्तव में विकसित India का सपना देखती है तो उसे यह समझना होगा कि बड़ी मुस्लिम आबादी के विकास के बिना India कभी विकसित नहीं हो सकता.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
अब 19 नवंबर तक अहमदाबाद नहीं जाएगी हडपसर सुपरफास्ट, साबरमती रहेगा टर्मिनल
एशिया कप : लड़कर हारी ओमान, 21 रन से जीती भारतीय टीम
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: 10 हजार का इनामी बदमाश ओमवीर पोसवाल गिरफ्तार
हाईकोर्ट बेंच की मांग पर उदयपुर में वकीलों का आंदोलन तेज, केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारेबाजी
आरडीएक्स क्लब मारपीट मामला: पांच आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही पर एएसआई हटाए गए