कैथल, 31 अक्टूबर . हरियाणा के कैथल में चौ. छोटू राम इनडोर स्टेडियम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती बतौर मुख्य अतिथि शिरकत हुईं. कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके किया गया.
डॉ. विवेक भारती ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद यह दौड़ विश्वकर्मा चौक, आरकेएसडी कॉलेज के सामने होती हुई छोटू राम चौक के बाद ढांड रोड और शौरेवाला रोड के रास्ते होते हुए वापस छोटू राम इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई.
इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और एकता का भी संदेश दिया. बता दें कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को भारत में मनाया जाता है, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में भी जाना जाता है.
इसे ‘राष्ट्र की एकता, अखंडता, और सुरक्षा’ के प्रति जनता की भावना को समर्पित करते हुए 2014 में मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया था.
राष्ट्रीय एकता का मुख्य उद्देश्य देश के सभी लोगों को एकजुट करना है. सरदार पटेल को लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है. सरदार पटेल ने 550 से अधिक रियासतों को एकजुट करने में निर्णायक भूमिका निभाई थी. राष्ट्रीय एकता दिवस उनके सम्मान को प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास है.
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में हुआ था. उन्होंने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. आजादी के बाद उन्होंने देश को नया आकार दिया. उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप ही भारत एक नए राष्ट्र के रूप में उभरकर सामने आया.
राष्ट्रीय एकता दिवस का आरंभ 31 अक्टूबर 2014 को सरदार पटेल की 139वीं जयंती के अवसर पर किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसका उद्घाटन किया था. तब से लेकर आज तक इसे एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
संवत 2080 में स्थानीय निकाय ने रिकार्ड रु. 4.6 लाख करोड़ का निवेश
दिवाली पर फूटा महंगाई बम, आसमान छूए कमर्शियल रसोई गैस के दाम
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से लेकर मुंबई इंडियंस तक, देख लीजिए किस टीम ने कितने खिलाड़ियों को किया रिटेन
सिंगम अगेन और भूलभुलैया 3 के निर्माता कॉपीराइट को लेकर आपस में भिड़ गए
महमूद अल-मशहदानी होंगे इराकी संसद के नए अध्यक्ष