Mumbai , 8 अक्टूबर . कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म ‘कांतारा चैप्टर-1’ इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म की अपार सफलता के बीच Actor ने Wednesday को दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता से मुलाकात की.
यह मुलाकात Chief Minister जनसेवा सदन में हुई, जिसकी जानकारी ऋषभ ने अपने social media हैंडल के जरिए साझा की.
ऋषभ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे Chief Minister रेखा गुप्ता और उनकी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में Chief Minister का आभार जताया. उन्होंने लिखा, “दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता का हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया और हमारी फिल्म की सराहना की. जनसेवा सदन में आपसे मिलना हमारे लिए गर्व का क्षण रहा. ‘कांतारा चैप्टर-1’ और इसके India की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक छवि को दर्शाने के लिए आपकी प्रशंसा हमारे लिए बहुत मायने रखती है. आपके समर्थन से हम विनम्र और प्रेरित हैं. हम India की समृद्ध संस्कृति और विरासत से जुड़ी कहानियों को वैश्विक मंच तक पहुंचाते रहेंगे.”
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर-1’ ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि भारतीय सिनेमा में अपनी अनूठी कहानी और शानदार प्रस्तुति के लिए समीक्षकों की भी वाहवाही बटोरी है. यह फिल्म भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और परंपराओं को खूबसूरती से पेश करती है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
ऋषभ शेट्टी की इस उपलब्धि पर Chief Minister रेखा गुप्ता ने उन्हें बधाई दी और फिल्म के सांस्कृतिक महत्व की सराहना की.
यह फिल्म ऋषभ शेट्टी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. फिल्म की स्क्रिप्ट ऋषभ शेट्टी ने लिखी है और उसे निर्देशित भी किया है, जबकि विजय किरगंडुर फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म में जयराम, राकेश पुजारी और रुक्मिणी वसंत जैसे सितारे भी अहम किरदार में हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
जेल में सुविधाओं की मांग पर चैतन्यानंद को आंशिक राहत, कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
पायलट के समर्थक नेता ने गहलोत के सामने मंच से कह दी चुभने वाली बात, BJP भी बोल गई 'कुर्सी का किस्सा'
ग्वालियरः तौल कांटे सही न पाए जाने पर 7 दुकानों पर कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
बंगाल के राज्यपाल ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को बताया निंदनीय, बोले-'बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं'