मुंबई, 9 जुलाई . गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में इनफ्लो जून 2025 में 2,080.85 करोड़ रुपए रहा है यह बीते पांच महीनों में दर्ज निवेश का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की ओर से जारी किए गए डेटा से बुधवार को मिली.
बीते महीने मासिक आधार पर गोल्ड ईटीएफ में फंड इनफ्लो में छह गुना की बढ़ोतरी हुई है. यह मई में 292 करोड़ रुपए पर था.
मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के नेहल मेश्राम ने कहा, “जून 2025 में गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की रुचि में तेज वृद्धि देखी गई, इस कारण जनवरी के बाद से सबसे अधिक मासिक इनफ्लो दर्ज किया गया.”
एनालिस्ट ने आगे कहा, “जून में मजबूत निवेश इनफ्लो से धारणा में निर्णायक बदलाव का संकेत मिलता है, जिसे संभवतः मजबूत सोने की कीमतों, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और इक्विटी और फिक्स्ड इनकम मार्केट में अस्थिरता से समर्थन मिला है.”
गोल्ड ईटीएफ एक पैसिव इन्वेस्टमेंट टूल है. इसमें निवेशक ऐसे एफटीएफ में निवेश करता है जो गोल्ड की कीमतों को ट्रैक करते हैं.
इसके अतिरिक्त, म्यूचुअल फंड सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के तहत जून महीने में निवेश 27,269 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो मई के 26,688 करोड़ रुपए से 2 प्रतिशत अधिक है.
इस दौरान म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बढ़कर 74.41 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि मई में यह 72.20 लाख करोड़ रुपए और अप्रैल में 69.99 लाख करोड़ रुपए थी.
मई में 29,572 करोड़ रुपए के निवेश की तुलना में जून में कुल म्यूचुअल फंड निवेश मासिक आधार पर 67 प्रतिशत बढ़कर 49,301 करोड़ रुपए हो गया. जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 24 प्रतिशत बढ़कर 23,587 करोड़ रुपए हो गया.
यह वृद्धि काफी हद तक बाजार के प्रदर्शन के कारण है, क्योंकि निफ्टी और सेंसेक्स ने जून में मजबूत रिटर्न दिया है.
–
एबीएस/
The post गोल्ड ईटीएफ इनफ्लो जून में पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर रहा first appeared on indias news.
You may also like
सैलानियों से गुलजार हो रही सरोवर नगरी नैनीताल, ठंडी फिजाओं का लुफ्त उठा रहे पर्यटक
ली छ्यांग ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की
2019 से 2025 के बीच जनता की 1.15 करोड़ से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया : केंद्र
एससीओ के सदस्य देशों के संस्कृति मंत्रियों की 22वीं मुलाकात
जयपुर में बहाई समुदाय ने दिव्यात्मा बाब का शहीदी दिवस मनाया