बीजिंग, 19 जुलाई . इस वर्ष की पहली छमाही में, चीन के सूचना और संचार उद्योग ने मजबूत नेटवर्क समर्थन और अधिक गहन एकीकृत अनुप्रयोगों के साथ एक समग्र स्थिर संचालन प्रवृत्ति बनाए रखी.
इस वर्ष की पहली छमाही में, चीन के कुल दूरसंचार व्यवसाय की मात्रा में गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और दूरसंचार व्यवसाय का राजस्व कुल 905.5 अरब युआन रहा.
जून के अंत तक, 5जी बेस स्टेशनों की कुल संख्या 45.5 लाख तक पहुंच गई और 5जी मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या 1.118 अरब तक पहुंच गई. जिसकी उपयोगकर्ता प्रवेश दर 79 प्रतिशत से अधिक थी.
गीगाबिट नेटवर्क सेवा क्षमता वाले पोर्ट की संख्या 302.2 लाख तक पहुंच गई और गीगाबिट ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या 22.6 करोड़ रही. 168 समुदायों, कारखानों और पार्कों समेत पहले बैच ने 10 गीगाबिट ऑप्टिकल नेटवर्क पायलट परिनियोजन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.
चीनी उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूचना एवं संचार विकास विभाग के निदेशक श्ये छुन ने कहा कि डिजिटल उपभोग की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है और मोबाइल यूजर्स के इंटरनेट ट्रैफिक में लगातार छह महीनों से दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की जा रही है.
5जी अभिसरण अनुप्रयोगों को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की 97 प्रमुख श्रेणियों में से 86 में एकीकृत किया जा चुका है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन में 5जी मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या 1.1 अरब से अधिक हुई first appeared on indias news.
You may also like
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल
भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच पर बोलीं सपा सांसद रुचि वीरा, 'खेल और कला सीमाओं से परे'
मप्रः आवश्यक भूमि दस्तावेज नहीं होने पर 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द
ठाकुरद्वारा में देर रात मंडराया रहस्यमयी ड्रोन, लोगों में मची अफरा-तफरी!
भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर गंभीरता से विचार करना चाहिए : योगेश कदम