गोरखपुर, 6 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मातृ शक्ति के प्रति आदर का पवित्र भाव रखना सबका दायित्व है. सरकार ने भी मातृ शक्ति के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी अनेक योजनाएं चलाई हैं. मातृ शक्ति को सम्मान देने, उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना जैसी योजनाएं शुरू की हैं. विधायिका से लेकर हर क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू किया है.
गोरखनाथ मंदिर में रविवार को कन्या पूजन के बाद प्रदेशवासियों को वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि एवं श्रीरामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज वासंतिक नवरात्रि की नवमी तिथि है. आज सभी सनातन धर्मावलंबियों द्वारा कन्या पूजन किया जा रहा है. मुझे भी आज गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. वासंतिक नवरात्र में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी की तिथि तक आदिशक्ति मां भगवती के अलग-अलग स्वरूपों का अनुष्ठान आज नवदुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पूजन के साथ समारोप की ओर अग्रसर है. भारत की सनातन परंपरा में मातृशक्ति के प्रति आदर एवं श्रद्धा भाव की जो मजबूत परंपरा रही है, उसे दोनों नवरात्र (शारदीय व वासंतिक) में कन्या पूजन के माध्यम से देखा जा सकता है.
सीएम योगी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे बेटी-बेटा या महिला-पुरुष के भेदभाव से ऊपर उठकर बेटियों के साथ किसी भी प्रकार के अन्याय को जगह न दें. हम सभी यह मिलकर सुनिश्चित करें कि कोई भी बेटी, बहन, महिला अन्याय या शोषण का शिकार न होने पाए. यदि हम ऐसा करेंगे तभी एक सशक्त एवं विकसित भारत की संकल्पना को साकार कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि आज चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का भी दिन है. सभी देवालयों में अखंड रामायण पाठ, भजन कीर्तन हो रहे हैं. सभी सनातन धर्मावलंबी पूर्ण मनोयोग से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मना रहे हैं. अयोध्या में लाखों श्रद्धालु रामलला के जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. लगभग 500 वर्षों की गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला का पुनः प्रकटीकरण हुआ है. यह सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए बहुत पवित्र दिन होने के साथ ही दुनिया की दबी कुचली एवं शोषित मानवता के लिए एक नई प्रेरणा व प्रकाश का दिन है.
सीएम योगी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन हम सबको मर्यादित आचरण करने के साथ ही सम या विषम परिस्थितियों में धैर्य न खोकर चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा देता है. व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्यों और सार्वजनिक तथा राष्ट्रीय रिश्तों का निर्वहन कैसे हो, इसकी प्रेरणा हमें भगवान श्रीराम का सम्पूर्ण जीवन चरित्र देता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामनवमी की पावन तिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामेश्वर में देश के पहले ऑटो ब्रिज (पंबन ब्रिज) का भी उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि रामेश्वरम भारत के पवित्रम धामों में से है. यह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. हजारों वर्ष पहले भगवान श्रीराम ने उत्तर और दक्षिण की सीमाओं को एकसाथ जोड़कर जीवंतता प्रदान की थी. यह हमें एक नई प्रेरणा देता है. रामेश्वरम में यह नया ब्रिज पीएम मोदी के विकास एवं विरासत के विजन को दर्शाता है. इससे जुड़ने का आज हम सबको एक अवसर प्राप्त हो रहा है और इसके लिए हम सभी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं.
–
एसके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Sonu Tyagi's Upcoming Novel on One-Sided Love Teased with Poetic Brilliance
हमेशा जवान दिखना है तो सोने से पहले करें ये 4 काम.. 50 की उम्र में भी लगेंगे 5 के ⁃⁃
Government Jobs: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों की भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
शेरफेन रदरफोर्ड ने पैट कमिंस को मारा मॉन्स्टर सिक्स, देखने लायक था शुभमन गिल का रिएक्शन; देखें VIDEO
Jokes: एक जाट के 4 जवान छोरे थे..! जाट चाह रहा था कि उनकी जल्द से जल्द शादी हो जाये.. इसी के चलते उसने अपने किसी नज़दीकी से रिश्ते की बात चलाई..!! पढ़ें आगे