बीजिंग, 18 अक्टूबर . चीनी President शी चिनफिंग ने 17 अक्टूबर को डेविड अडियोंग को नाउरू गणराज्य के President के रूप में उनके पुनर्निर्वाचन पर बधाई संदेश भेजा.
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और नाउरू के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली के बाद से, द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के फलस्वरूप दोनों देशों के लोगों को लाभ हुआ है. मैं एक-चीन सिद्धांत का पालन करने में President डेविड अडियोंग के नेतृत्व वाली नाउरू Government की गहराई से सराहना करता हूं. मैं चीन-नाउरू संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए President डेविड अडियोंग के साथ काम करने को तैयार हूं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like
चीन ने क्या अमेरिका की दुखती रग पर हाथ रख दिया है?
राजधानी जयपुर में हुआ धनतेरस से दीपोत्सव का शुभारंभ
भारत ने विश्व मंच पर बनाई अलग पहचान : दीप्ति रावत
Health Tips- सर्दियों में प्रतिदिन गिलास में मिलाकर पिएं ये चीज, शरीर को मिलती हैं अन्नत ताकत
Sports News- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच मोबाइल पर कहां देख सकते हैं, आइए जानें