New Delhi, 10 नवंबर . अंक ज्योतिष के अनुसार जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 5 होता है. इस अंक के स्वामी ग्रह बुध हैं. बुध को बहुत बुद्धिमान, चतुर और तेज गति वाला ग्रह माना जाता है. यही कारण है कि मूलांक 5 वाले व्यक्ति हमेशा सक्रिय, समझदार और जीवन में आगे बढ़ने वाले होते हैं.
मूलांक 5 वाले लोग बातों में निपुण होते हैं. ये किसी को भी अपनी बातों से प्रभावित कर सकते हैं. इनका स्वभाव मिलनसार होता है, इसलिए ये जहां भी जाते हैं वहां लोगों से जल्दी घुलमिल जाते हैं. इनका दिमाग बहुत तेज चलता है और किसी भी परिस्थिति में तुरंत निर्णय ले लेते हैं. मेहनत के साथ-साथ ये लोग अपनी समझदारी से भी सफलता हासिल करते हैं.
बुध ग्रह व्यापार, लेखन, ज्ञान और संचार का कारक है, इसलिए मूलांक 5 वाले व्यक्ति अक्सर बिजनेस, मार्केटिंग, पत्रकारिता, लेखन या कम्युनिकेशन से जुड़े कामों में सफल होते हैं. इन्हें नए-नए विचार आते रहते हैं और ये हमेशा कुछ नया करने की सोचते रहते हैं.
हालांकि, एक जगह टिककर रहना इन्हें पसंद नहीं होता. यात्रा करना, लोगों से मिलना और नई जगहों को एक्सप्लोर करना इन्हें काफी पसंद होता है.
मूलांक 5 वाले लोग समय की कीमत जानते हैं. ये फालतू कामों में वक्त बर्बाद नहीं करते. इनके अंदर आत्मविश्वास बहुत होता है और ये किसी भी चुनौती का डटकर सामना करते हैं. अगर कोई मुश्किल आती भी है, तो ये डरने की बजाय उसका हल निकालने में विश्वास रखते हैं. यही वजह है कि इनका व्यक्तित्व हमेशा अलग और आकर्षक लगता है.
पैसे के मामले में भी ये समझदार होते हैं. इन्हें खर्च करना पसंद है, लेकिन व्यर्थ नहीं. हर चीज सोच-समझकर खरीदते हैं. कई बार इन्हें अचानक धन लाभ भी होता है.
अगर बात रिश्तों की करें तो मूलांक 3, 5 या 9 वाले इनके लिए शुभ माने जाते हैं. ऐसी महिला/पुरुष से प्रेम या विवाह करना मूलांक 5 के जातकों की किस्मत को और चमका देता है.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like

RITES Vacancy 2025: ₹1.60 लाख तक सैलरी दिला सकती है ये बैचलर डिग्री, राइट्स लिमिटेड में मांगे आवेदन

अलविदा CB300R? Honda ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल को वेबसाइट से हटाया, अब आगे क्या होगा?

दिल्ली विस्फोट में अमरोहा के दो दोस्तों ने गंवाई जान, दोनों को मौत खींच ले आई थी लाल किला मेट्रो स्टेशन

लाल किला कब तक रहेगा बंद? दिल्ली ब्लास्ट के बाद ऐलान, मेट्रो स्टेशन पर भी बड़ा अपडेट

पाकिस्तान का 'हिटलर' बन जाएंगे असीम मुनीर, मरते दम तक रहेगा मालिक, CDF कैसे पाकिस्तान सेना को कर देगा तहस-नहस?




